कोलकाता: राशन दुकानदारों के संगठन फेयर प्राइस शॉप ऑनर्स एसोसिएशन की ओर से सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर राज्य के खाद्य मंत्री ज्योति प्रिय मल्लिक व अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करने के लिए गिरीश मंच में राज्यव्यापी सम्मेलन का आयोजन किया गया.
सम्मेलन में राज्य के मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने समानता के आधार पर शहरी व ग्रामीण अंचलों में सभी राशन कार्ड धारकों को बेहतर क्वालिटी के गेहूं, चावल, चीनी की आपूर्ति करने का आश्वासन दिया. उन्होंने राशन कार्ड के डिजिटलाइजेशन के लिए दुकानदारों से सहयोग करने का अनुरोध किया. राशन दुकानों के मालिक के निधन पर उनके पुत्र या पारिवारिक सदस्यों के नाम मालिकाना हक तुरंत हस्तांतरण करने का आश्वासन दिया.
सम्मेलन में उपस्थित सांसद सौगत राय व सांसद शुखेंदू शेखर राय व गणमान्य अतिथियों ने राशन दुकानदारों को हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया. राशन दुकानदारों का एक शांतिपूर्ण जुलूस कंपनी बागान, नूतन बाजार से प्रारंभ होकर गिरीश मंच में आयोजित सम्मेलन में शामिल हुआ. सम्मेलन में भारी संख्या में राशन दुकानदार उपस्थित थे.
संस्था के संयुक्त प्रधान सचिव रतन कुमार साव व तरुण मुखर्जी ने फूड सिक्योरिटी बिल 2013 के लाभार्थियों का सरकार द्वारा स्पष्टीकरण करने का अनुरोध किया. संस्था के अध्यक्ष दुलाल मोदक ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया.