Advertisement
इंजीनियरिंग का छात्र हावड़ा स्टेशन से लापता
पुणे का रहनेवाला अनुराग, धनबाद के इंडियन स्कूल ऑफ माइन (इंजीनियरिंग) का है छात्र लापता बेटे को खोजते पुणे से हावड़ा पहुंची मां कोलकाता. हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस पकड़ने के लिए हावड़ा स्टेशन पहुंचा एक इंजीनियरिंग का छात्र लापता हो गया. छात्र का नाम अनुराग अलताफ (21) है. पुणे का रहने वाले अनुराग की मां […]
पुणे का रहनेवाला अनुराग, धनबाद के इंडियन स्कूल ऑफ माइन (इंजीनियरिंग) का है छात्र
लापता बेटे को खोजते पुणे से हावड़ा पहुंची मां
कोलकाता. हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस पकड़ने के लिए हावड़ा स्टेशन पहुंचा एक इंजीनियरिंग का छात्र लापता हो गया. छात्र का नाम अनुराग अलताफ (21) है. पुणे का रहने वाले अनुराग की मां बरसा अलताफ ने अपने बेटे के हावड़ा स्टेशन से लापता होने का मामला हावड़ा जीआरपी में दर्ज कराया है. मां की शिकायत के बाद हावड़ा जीआरपी ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
स्टेशन पर लगे सीसीटी फुटेज के साथ एटीएम के भी विवरण निकाला जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार अनुराग धनबाद में रहकर इंडियन स्कूल ऑफ माइन में इंजीनिरिंग की पढ़ाई कर रहा था. 18 दिसंबर को वह धनबाद स्टेशन से ट्रेन पकड़ कर हावड़ा स्टेशन पहुंचा था. 18 दिसंबर को अनुराग स्टेशन के न्यू कॉप्लेक्स से रात 9.50 बजे छूटने वाली हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस पकड़ने वाला था.
जीआरपी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हावड़ा स्टेशन पहुंच कर ट्रेन पकड़े से पहले अपनी मां से फोन पर बात किया था. उसने अपनी मां को बताया कि उसने आजाद हिंद एक्सप्रेस का टिकट कटा लिया है, लेकिन टिकट कंफर्म नहीं है. हालांकि जब 9.50 बजे ट्रेन के छूटने के समय के बाद मां ने बेटे के मोबाइल पर फोन किया तब उसका फोन नहीं लगा.
उसके बाद से ही फोन स्वीच अॉफ हो गया. आजाद हिंद एक्सप्रेस पुणे स्टेशन तो पहुंच गयी लेकिन बेटा नहीं पहुंचा. बेटे के घर नहीं पहुंचने पर अनुराग की मां बरसा ने पुणे जीआरपी थाने में मामला दर्ज करवा दिया. इसी बीच 22 दिसंबर को अनुराग की मां बरसा हावड़ा स्टेशन पहुंची और हावड़ा जीआरपी में बेटे के लापता होने मामला दर्ज कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement