Advertisement
क्रिसमस पर आदिवासी छात्रा की बेरहमी से हत्या
मालदा : क्रिसमस की रात एक आदिवासी छात्रा की हत्या का मामला सामने आया है़ 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली उस छात्रा की नृशंस रूप से हत्या की गयी है़ उसका शव शनिवार को दिन के 10 बजे उसके घर से आधे किलोमीटर की दूरी पर बरामद किया गया़ उसके बाद पूरे इलाके में उत्तेजना […]
मालदा : क्रिसमस की रात एक आदिवासी छात्रा की हत्या का मामला सामने आया है़ 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली उस छात्रा की नृशंस रूप से हत्या की गयी है़ उसका शव शनिवार को दिन के 10 बजे उसके घर से आधे किलोमीटर की दूरी पर बरामद किया गया़ उसके बाद पूरे इलाके में उत्तेजना का माहौल कायम हो गया़ सूचना मिलते ही पुलिस अनारपाड़ा गांव गयी़
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मृत छात्रा का नाम झरना उरांव (18) है़ वह मदनावती ग्राम पंचायत के हीरालाल बालिका विद्यालय में 12 वीं कक्षा में पढ़ती थी़ मृतका के पिता रामलाल उरांव पेशे से किसान हैं. झरना उनकी दूसरी पुत्री थी़ प्राथमिक जांच के बाद पुलिस को पता चला है कि झरना शुक्रवार की सुबह को अपने घर से निकली थी़ वह अपने दोस्तों के साथ क्रिसमस के मौके पर पिकनिक मनाने के लिद दोउतला इलाके में जाने वाली थी़
रात को परिवार वाले उसका इंतजार करते रहे, लेकिन वह अपने घर नहीं लौटी़ उसके बाद सुबह से परिवार वालों ने उसकी तालाश शुरू की़ परिवार वालों ने उसके गुम होने की जानकारी बामनगोला थाने को भी दी़
पुलिस ने बताया कि शनिवार को दस बजे पान के खेत से उसका शव बरामद किया गया़ कुछ लोगों ने पहले शव को देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी़ बेटी का शव मिलने की खबर सुनकर रामलाल और उसके परिवार वाले भी मौके पर पहुंचे़ परिवार वालों ने शव की शिनाख्त की़ शव पूरी तरह से क्षत विक्षत स्थिति में मिला है़ परिवार वालों ने दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया है़
पिता रामलाल का कहना है कि उनकी बेटी ने रात आठ बजे तक घर लौट आने की बात कही थी़ उसके पास मोबाइल भी नहीं था,जिससे वह बेटी से बात कर सकते़ इस संबंध में मदनावती ग्राम पंचायत की प्रधान मरियम टुडू ने बताया कि छात्रा की हत्या बड़े ही नृशंस रूप से की गयी है़ घटना की सूचना मिलने के बाद वह भी मौके पर गयी थी़ पुलिस से अपराधियों को पकड़ने और कड़ी सजा देने की मांग की गयी है़
इधर, पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है़ उसके साथ बलात्कार की घटना घटी है या नहीं, इस बारे में अभी कुछ भी कह पाना संभव नहीं है़ पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस बात की जानकारी मिल सकेगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement