Advertisement
600 श्रमिक बेरोजगार
कोलकाता : खड़दह स्थित एनजेएमसी (केंद्रीय सरकार के अधीनस्थ) जूट मिल शनिवार को बंद हो गयी. इससे यहां काम करनेवाले लगभग 600 श्रमिक बेराजगार हो गये. मिल प्रबंधन ने श्रमिकों पर कम उत्पादन करने का आरोप लगाते हुए शनिवार को कार्य स्थगन का नोटिस लगा दिया. सुबह जब श्रमिक काम करने के लिए पहुंचे, तो […]
कोलकाता : खड़दह स्थित एनजेएमसी (केंद्रीय सरकार के अधीनस्थ) जूट मिल शनिवार को बंद हो गयी. इससे यहां काम करनेवाले लगभग 600 श्रमिक बेराजगार हो गये.
मिल प्रबंधन ने श्रमिकों पर कम उत्पादन करने का आरोप लगाते हुए शनिवार को कार्य स्थगन का नोटिस लगा दिया. सुबह जब श्रमिक काम करने के लिए पहुंचे, तो गेट पर बंद का नोटिस देख कर भड़क गये. श्रमिकों ने लगभग दो घंटे तक प्रबंधन के खिलाफ नारे लगाये व प्रदर्शन किया. मामले की जानकारी मिलते की माैके पर पुलिस पहुंची और लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया.
आंदोलन कर रहे श्रमिकों का आरोप है कि शुक्रवार को श्रमिकों को वेतन देने की बात थी. कुछ श्रमिकों को वेतन दिया भी गया था और कुछ को शनिवार को देने को कहा गया था. उससे पहले ही नोटिस लगा कर मिल को बंद कर दिया गया. दूसरी आेर प्रबंधन का आरोप है कि श्रमिक आवश्यकतानुसार उत्पादन नहीं कर पा रहे हैं. इससे प्रबंधन को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा रहा है. इस कारण मिल काे बंद करना पड़ रहा है.
मिल के इंटक नेता एवं जिला कांग्रेस के महासचिव गुरुपद बिश्वास ने प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि श्रमिक अपना काम अच्छे से ही कर रहे हैं.
मिल प्रबंधन द्वारा बकाया राशि नहीं देने के कारण मिल को बंद करना पड़ा है. उन्होंने कहा कि यह मिल केंद्र सरकार के अधीन है. केंद्र व राज्य सरकार दोनों का दायित्व बनता है कि मिल को शीघ्र खोलने की व्यवस्था करे. उन्होंने कहा कि अगर मिल शीघ्र नहीं खुलती है, तो वह सभी सेंट्रल ट्रेड यूनियनों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement