25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता-कूचबिहार विमान सेवा 31 से

कोलकाता. कोलकाता-कूचबिहार के बीच विमान सेवा 31 दिसंबर से शुरू होगी. इस संबंध में परिवहन विभाग के आयुक्त आर माइति ने कूचबिहार जिला प्रशासन को पत्र देकर जानकारी दी है. दुर्गापुर- कोलकाता- बागडोगरा – कूचबिहार रूट पर यह सेवा शुरू होगी. स्काईवार्ड एवियान प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से स्पिरिट एयर प्राइवेट लिमिटेड नौ सीटों वाले […]

कोलकाता. कोलकाता-कूचबिहार के बीच विमान सेवा 31 दिसंबर से शुरू होगी. इस संबंध में परिवहन विभाग के आयुक्त आर माइति ने कूचबिहार जिला प्रशासन को पत्र देकर जानकारी दी है.

दुर्गापुर- कोलकाता- बागडोगरा – कूचबिहार रूट पर यह सेवा शुरू होगी. स्काईवार्ड एवियान प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से स्पिरिट एयर प्राइवेट लिमिटेड नौ सीटों वाले विमान की सेवा लेगी. उधर, परिवहन विभाग से पत्र मिलने के बाद जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. जिला प्रशासनिक अधिकारियों ने कूचबिहार एयरपोर्ट का दौरा किया और रनवे की स्थिति का जायजा लिया. बताया गया है कि कूचबिहार-कोलकाता के बीच सप्ताह में चार दिन-मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार व शनिवार को यह विमान सेवा उपलब्ध रहेगी. इन दिनों में कोलकाता से यह विमान सुबह 9.15 बजे उड़ान भरकर सुबह 11.05 बजे कूचबिहार पहुंचेगा.

इसके बाद कूचबिहार से यह विमान सुबह 11.25 बजे उड़ान भरेगा और 12.05 में बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचेगा. इसके बाद विमान बागडोगरा से दोपहर 1.25 बजे रवाना होगा और अपराह्न 3.15 बजे कोलकाता पहुंचेगा. बागडोगरा से कोलकाता तक का किराया 4000 रुपये होगा, जबकि कूचबिहार से बागडोगरा का किराया 1500 रुपये है.

कूचबिहार से कोलकाता आने के लिए कुल 5500 रुपये खर्च करने होंगे. कूचबिहार के विधायक व राज्य के वन विकास निगम के चेयरमैन रवींद्रनाथ घोष ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सत्ता संभालने के बाद से ही कूचबिहार-कोलकाता विमान परिसेवा शुरू करना चाहती थीं और उन्होंने अपना किया हुआ वादा पूरा भी किया. यह विमान सेवा शुरू होने से यहां के औद्योगिक संस्थानों को काफी लाभ होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें