मगही मगध नागरिक संघ के अध्यक्ष पारस कुमार सिंह ने कहा कि इस धरना में बंगाल, बिहार व झारखंड के लगभग एक हजार लोग शामिल हुए. एक जुलूस भी निकाला गया. श्री सिंह ने छठ पूजा को राष्ट्रीय पर्व तथा सामूहिक अवकाश घोषित करने, मगध सम्राट जरासंध व माउंट कटर दशरथ मांझी के नाम पर डाक टिकट जारी करने तथा किउल-गया (केजी लाइन) लाइन के दोहरीकरण तथा मगही एक्सप्रेस शुरू करने की मांग की.
उन्होंने कहा कि यदि यह मांगें नहीं मानी गयी, तो वे लोग व्यापक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. धरने में संगठन के महामंत्री उदय शर्मा, सुनील सिन्हा, नरेश प्रसाद सिंह, कपिल आर्य, बलराम सिंह, केपी सुधांशु, रामदेव सिंह, शिवकुमार सिंह, विजय सिंह, केदारनाथ सिंह, सत्येंद्र सिंह, चमारी शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, मानिकचंद सिंह, अनिरुद्ध सिन्हा, नरेंद्र शर्मा व विनोद शर्मा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.