कोलकाता: न्यू मार्केट इलाके में एक मॉल के पास स्थित वाटर रिजर्वर से एक युवक का शव बरामद हुआ है. मृतक की शिनाख्त जमाल (25) के रूप में हुई है. वह मटियाबुर्ज इलाके की कसाई बस्ती का रहनेवाला था. हालांकि घटना की जानकारी के बावजूद परिजनों ने शव की शिनाख्त नहीं की.
स्थानीय लोगों ने बताया कि न्यू मार्केट थाना अंतर्गत सिम्पर्क मॉल के पास स्थित एक फाउंटेन के साथ ही वहां एक वाटर रिजर्वर है. मंगलवार को जब वे दुकान खोलने पहुंचे, तो उसमें एक युवक गिरा हुआ था. न्यू मार्केट थाने की पुलिस को इसकी सूचना देने पर उसे एनआरएस अस्पताल ले जाया गया.
वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस को लोगों ने बताया कि 2006 से 2008 तक जमाल इसी इलाके में काम करता था. मानसिक रूप से बीमार होने के कारण वह कुछ दिनों से बेरोजगार था. मंगलवार सुबह इस रिजर्वर में शौचालय करने के दौरान फिसल जाने के कारण वह इसमें गिर पड़ा और डूब गया. पुलिस शव के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.