Advertisement
सदन से किया वॉकआउट
विधानसभा. स्थगन प्रस्ताव पर बहस नहीं कराने पर भड़के वामो, कांग्रेस व एसयूसीआइ विधायक कोलकाता : वाम मोरचा, कांग्रेस व एसयूसीअाइ ने विधानसभा में अलग-अलग कार्यवाही से वाॅकआउट किया. तीनों पार्टियों के विधायकों ने अलग-अलग स्थगन प्रस्ताव पेश किया. विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें पढ़ने की अनुमति दी, लेकिन सभा की कार्यवाही स्थगित कर बहस कराने […]
विधानसभा. स्थगन प्रस्ताव पर बहस नहीं कराने पर भड़के वामो, कांग्रेस व एसयूसीआइ विधायक
कोलकाता : वाम मोरचा, कांग्रेस व एसयूसीअाइ ने विधानसभा में अलग-अलग कार्यवाही से वाॅकआउट किया. तीनों पार्टियों के विधायकों ने अलग-अलग स्थगन प्रस्ताव पेश किया. विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें पढ़ने की अनुमति दी, लेकिन सभा की कार्यवाही स्थगित कर बहस कराने से इनकार कर दिया. इससे क्षुब्ध होकर इन पार्टियों के विधायकों ने विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार किया. माकपा के विधायक अनीसुर रहमान ने आरोप लगाया कि मदरसा शिक्षकों को उचित वेतन नहीं मिल रहा है. मुख्यमंत्री ने 10 हजार मदरसों को मान्यता देने की आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक यह नहीं किया गया है.
कांग्रेस के विधायक असीत मित्रा ने कहा कि मदरसा शिक्षकों की हालत खराब है. मदरसा शिक्षक वेतन वृद्धि की मांग पर लगातार अनशन कर रहे थे, लेकिन राज्य सरकार कोई भी कदम नहीं उठा रही है.
एसयूसीअाइ के विधायक तरुणकांति नस्कर ने कहा कि अस्पतालों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. सरकार की ओर से केवल नि:शुल्क चिकित्सा की बात कही जाती है, लेकिन मूलभूत सुविधा के अभाव में यह नहीं मिल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement