Advertisement
काटनी पड़ी तीन साल के बच्चे की अंगुली
जलपाईगुड़ी अस्पताल में डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही बरतने का लगा आरोप सीएमओएच के पास शिकायत दर्ज जलपाईगुड़ी : चिकित्सा में लापरवाही की वजह से एक शिशु की अंगुली काटनी पड़ी़ आरोप है कि डॉक्टरों ने उचित चिकित्सा नहीं की़ यह आरोप जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल के डॉक्टरों पर लगा है. पीड़ित परिवार के लोगों ने […]
जलपाईगुड़ी अस्पताल में डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही बरतने का लगा आरोप
सीएमओएच के पास शिकायत दर्ज
जलपाईगुड़ी : चिकित्सा में लापरवाही की वजह से एक शिशु की अंगुली काटनी पड़ी़ आरोप है कि डॉक्टरों ने उचित चिकित्सा नहीं की़ यह आरोप जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल के डॉक्टरों पर लगा है. पीड़ित परिवार के लोगों ने जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमओएच)के पास लिखित शिकायत दर्ज करायी है. यह घटना दो दिसंबर की है़ लेकिन शिकायत आज मंगलवार को दर्ज करायी गयी़ प्राप्त जानकारी के अनुसार जलपाईगुड़ी के सिरिसतला निवासी पेशे से रिक्शा चालक धीरेन सूत्रधर अपना रिक्शा वैन घर के सामने रखकर कहीं गया.
उसी समय उसके साढ़े तीन वर्षीय पुत्र का हाथ खेलने के क्रम में रिक्शा वैन के चेन में फंस जाता है. बच्चे के चिल्लाने के बाद माता-पिता दौड़ कर आए और बेटे का हाथ चेन से निकाला और जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल ले गये. अस्पताल ने शिशु को भरती भी कर लिया. धीरेन सूत्रधर का आरोप है कि शाम को भरती करने के बाद भी रात में शिशु की कोई चिकित्सा नहीं हुयी.
घटना के दूसरे दिन अस्पताल के दूसरे चिकित्सक ने शिशु के अंगुली की सिलाई कर दी. चार दिसंबर को शिशु को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया और सात दिसंबर को ड्रेसिंग कराने के लिये अस्पताल लाने के लिए कहा गया. सात तारीख को बच्चे की अंगुली की ड्रेसिंग कराने के लिए धीरने अस्पताल आया़ चिकित्सक ने बच्चे की अंगुली की अवस्था देखकर उसे उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज ले जाने की सलाह दी. मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने शिशु की अंगुली की अवस्था देखकर धीरेन को बताया कि अवस्था काफी खराब है. अंगुली को काटना पड़ सकता है.
दस दिसंबर को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने शिशु की अंगुली को काट कर हाथ से अलग कर दिया. धीरेन का आरोप है कि घटना की रात ही अगर उचित चिकित्सा होती तो शायद अंगुली काटने की नौबत नहीं आती. चिकित्सकों की गलती की वजह से अंगुली काटे जाने का दावा धीरेन ने किया है. जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश मृधा ने बताया कि घटना काफी कष्टकारी है़ घटना की पूरी जांच जायेगी और यदि कोइ दोषी हुआ तो उसके खिलाफ कार्यवाइ की जायेगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement