Advertisement
अवैध निर्माण के खिलाफ प्रदर्शन
कांग्रेस का आरोप : पोर्ट इलाके में धड़ल्ले से हो रहा अवैध िनर्माण मंत्री के शह पर अवैध निर्माण होने का आरोप कोलकाता : कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पोर्ट इलाके में धड़ल्ले से अवैध निर्माण हो रहा है. कांग्रेस ने अवैध निर्माण में आयी तेजी के लिए राज्य सरकार के ताकतवर मंत्री फिरहाद […]
कांग्रेस का आरोप : पोर्ट इलाके में धड़ल्ले से हो रहा अवैध िनर्माण
मंत्री के शह पर अवैध निर्माण होने का आरोप
कोलकाता : कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पोर्ट इलाके में धड़ल्ले से अवैध निर्माण हो रहा है. कांग्रेस ने अवैध निर्माण में आयी तेजी के लिए राज्य सरकार के ताकतवर मंत्री फिरहाद हकीम को जिम्मेदार ठहराया है. पोर्ट इलाके में अवैध निर्माण के खिलाफ सोमवार को कांग्रेस ने कोलकाता नगर निगम मुख्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया.प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस नेता राकेश सिंह ने आरोप लगाया कि पूरे पोर्ट इलाके में अवैध निर्माण की बाढ़-सी आ गयी है.
श्री सिंह ने इलजाम लगाया कि अवैध निर्माण को राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम बढ़ावा दे रहे हैं, जो स्थानीय विधायक भी हैं. उनके साथ सांठगांठ करनेवाले ही अवैध निर्माण का धंधा चला रहे हैं. उन्होंने दावे के रूप में 30 ऐसी इमारतों की तालिका पेश की, जिनका निर्माण निगम से मंजूरी हासिल किये बैगर अवैध रूप से किया गया है.
इस बारे में पूछे जाने पर मेयर शोभन चटर्जी ने कहा कि अच्छी बात है कि लोग अवैध निर्माण की शिकायत दर्ज करा रहे हैं. शिकायत दर्ज होने पर ही निगम कार्रवाई करेगा. पोर्ट इलाके में 30 इमारतों को अवैध रूप से निर्मित किये जाने के बारे में उन्होंने निगम आयुक्त व एग्जिक्यूटिव इंजीनियर को शुक्रवार तक रिपोर्ट देने के लिए कहा है.
शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम पर कांग्रेस द्वारा लगाये गये अवैध निर्माण की सरपरस्ती के आरोप के बारे में पूछे जाने पर मेयर ने कहा कि यह इलजाम राजनीति से प्रेरित है. इसमें कुछ भी सच्चाई नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement