हावड़ा : पूर्वी भारत की सबसे ऊंची पंचमुखी शिव प्रतिमा (51 फीट) का अनावरण करने रविवार सुबह राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी हावड़ा पहुंच रहे हैं. सुबह 11.30 बजे राष्ट्रपति बांधाघाट स्थित नया मंदिर पहुंचेंगे व गंगा किनारे स्थापित 51 फीट ऊंची इस प्रतिमा का अनावरण करेंगे. शनिवार सुबह से ही मंदिर परिसर व आसपास के इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. मंदिर परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
सुरक्षा व्यवस्था में कहीं कोई खामी नहीं रह जाये, इसके लिए रिवर ट्रैफिक पुलिस को भी गंगा में तैनात किया जायेगा. डीसी (ट्रैफिक) सुमित कुमार ने बताया कि मंदिर के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. सभी सीनियर अधिकारी खुद मंदिर के आसपास मौजूद रहेंगे. सादे लिबास में भी पुलिस तैनात रहेगी.
सुरक्षा के साथ-साथ मंदिर को सजाने का भी काम जोरों पर जारी है. लगभग 10 किस्म के 1000 किलो फूलों से पूरे मंदिर को सजाया जा रहा है. दो प्रकार के गेंदा, रजनीगंधा, बेंगलुरु गुलाब, चंद्रमल्लिका सहित 10 तरह के फूलों से मंदिर व स्टेज सजाने का काम जारी है. शनिवार पूरी रात यह काम जारी रहेगा. तपन सिट ने बताया कि लगभग 40 कारीगर काम में लगे हुए हैं. शुक्रवार से ही फूलों से सजाने का काम जारी है. रविवार सुबह 10 बजे तक सजावट पूरी करनी होगी.