मृत युवक का नाम शंकर माझी (26) है. वह एनआरएस अस्पताल के अंदर स्टाफ क्वार्टर के बी ब्लॉक में रहता था. उसकी मौत के बाद उसके परिवार की तरफ से इंटाली थाने में चार युवकों के खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज करायी गयी है. हालांकि घटना के 24 घंटे से ज्यादा बीच जाने के बावजूद आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग सके हैं.
Advertisement
एनआरएस अस्पताल में फिर पीट कर युवक की हत्या
कोलकाता: महानगर के एनआरएस अस्पताल में कुछ महीने पहले कोरपान साहा नामक एक युवक की चोर के संदेह में जूनियर चिकित्सकों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. उस घटना की काफी चर्चा हुई थी. एक बाद फिर एनआरएस अस्पताल में कुछ युवकों ने मिल कर एक युवक की पीट कर हत्या कर दी. मृत […]
कोलकाता: महानगर के एनआरएस अस्पताल में कुछ महीने पहले कोरपान साहा नामक एक युवक की चोर के संदेह में जूनियर चिकित्सकों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. उस घटना की काफी चर्चा हुई थी. एक बाद फिर एनआरएस अस्पताल में कुछ युवकों ने मिल कर एक युवक की पीट कर हत्या कर दी.
मृतक के परिवार की तरफ से लालू माझी नामक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि बुधवार रात 9.30 बजे के करीब एनआरएस अस्पताल के मुख्य गेट के पास पप्पू राम व दीपक राम अन्य दो युवकों के साथ मिल कर शंकर को बेरहमी से पीट रहे थे. उनकी नजर पड़ने पर वह बीच-बचाव के लिए वहां गये और शंकर को उन सभी के पास से निकाल कर अस्पताल के अंदर चिकित्सा के लिए भर्ती कराये, जहां चिकित्सा के दौरान शंकर की मौत हो गयी. घटना के बाद चारों फरार हो गये. किस बात को लेकर दोनों पक्ष के बीच मारपीट हो रही थी, इसका पता नहीं चल सका है. पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है.
मृतक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इंटाली थाने की पुलिस को पता चला कि सिर के अंदरुनी हिस्से में गंभीर चोट लगने के कारण शंकर की मौत हो गयी. उसके चेहरे में भी गहरे चोट के निशान मिले हैं. प्राथमिक जांच में पता चला कि कैंपस में शराब पीने का विरोध करने को लेकर काफी दिनों से दोनों पक्ष में विवाद चल रहा था. इसी घटना के कारण दोनों में मारपीट हुई है या कोई दूसरा कारण है, इसका पता लगाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement