21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केएलसी: गैस रिसाव से श्रमिकों की मौत का मामला, पांच लाख मिलेगा मुआवजा

कोलकाता. कलकत्ता लेदर कंप्लेक्स में गैस रिसाव से मरे तीन अस्थायी श्रमिकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा देने के लिए फैक्टरी मालिक तैयार हो गया है. इस मुद्दे पर गुरुवार को कलकत्ता लेदर कंप्लेक्स टेनर्स एसोसिएशन एवं आरोपी कारखाने के मालिक के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. एसोसिएशन […]

कोलकाता. कलकत्ता लेदर कंप्लेक्स में गैस रिसाव से मरे तीन अस्थायी श्रमिकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा देने के लिए फैक्टरी मालिक तैयार हो गया है. इस मुद्दे पर गुरुवार को कलकत्ता लेदर कंप्लेक्स टेनर्स एसोसिएशन एवं आरोपी कारखाने के मालिक के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में यह फैसला लिया गया.

एसोसिएशन के सचिव इमरान खान ने बताया कि इस दुख की घड़ी में हम लोग पीड़ित परिवारों के साथ हैं. टेनरी मालिक उन्हें पांच-पांच लाख रुपये हर्जाना के रुप में देने की हमारी मांग मान गये हैं. इसके साथ ही एसोसिएशन की आेर से भी प्रत्येक पीड़ित परिवार को 50-50 हजार रुपये की मदद दी जायेगी. श्री खान ने कहा कि इस तरह की घटना अक्सर सफाई के दौरान ही होती है. हम लोग अपनी आेर से हर प्रकार की कोशिश करते हैं. नियमों का उल्लंघन करने का आरोप बिल्कुल गलत है.

आइंदा इस तरह की घटना न हो, इसके लिए हम लोगों ने पर्यावरण विभाग एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को पत्र लिख कर उनसे आग्रह किया है कि वह कनसर्न टू ऑपरेट लाइसेंस जारी करते समय यह अनिवार्य कर दें कि टेनरियों के अंडरग्राउंड चेंबर, नालों इत्यादि की सफाई इस काम की विशेषज्ञ संस्थाआें से ही करानी होगी. ऐसा नहीं करने पर जुर्माना भरना पड़ेगा.

श्री खान ने बताया कि इसके साथ ही हम लोगों ने टेनरी मालिक को एक कारण बताआे नोटिस जारी कर दो दिन में इस बात का जवाब मांगा है कि आखिर इस घटना के बाद उनकी सदस्यता रद्द क्यों न कर दी जाये. श्रमिक भी हमारा एक हिस्सा है. इस दुर्घटना से हम सब शर्मिंदा हैं आैर भविष्य में ऐसी घटना न हो, इसकी कोशिश की जायेगी. गौरतलब है कि सात अगस्त को लब्बैक इंटरनेशनल नामक चमड़े के कारखाने के अंडरग्राउंड चेंबर की सफाई करते समय अचानक जहरीली गैस निकलने लगी थी, जिससे सफाई कर रहे तीन श्रमिकों की मौत हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें