श्रद्धालु बहुत जल्द 51 फीट ऊंची भगवान शिव की प्रतिमा का दर्शन करेंगे. उत्तर हावड़ा के बांधाघाट स्थित नया मंदिर प्रांगण में (सेठ बंशीधर जालान स्मृति मंदिर) में गंगा किनारे इस शिव प्रतिमा को स्थापित किया गया है. बताया जा रहा है कि यह पूर्वी भारत का सबसे ऊंची प्रतिमा होने जा रही है. 51 फीट ऊंची यह खूबसूरत प्रतिमा फाइबर से बनायी गयी है.
कोलकाता के देशप्रिय पार्क में 80 फीट ऊंची मां दुर्गा की प्रतिमा बनानेवाले मूर्तिकार मंटू पाल ने ही भगवान शिव की प्रतिमा को बनाया है. यहां के ट्रस्ट के मालिक सुधीर जालान की देख-रेख में ही प्रतिमा बनायी जा रही है. रविवार सुबह 11.30 बजे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी इसका अनावरण करेंगे. उसी दिन से भक्त प्रतिमा का दर्शन कर पायेंगे.