यह बैठक डलहौसी स्थित एक पांच सितारा होटल में होगी. इस बैठक में चुनाव आयोग राजनीतिक दलों की समस्याएं व उनकी शिकायतें सुनेंगे. शुक्रवार को चुनाव आयोग की टीम राज्य के सभी जिलों के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक करेगी. इस बैठक में राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति से लेकर अन्य मसलों पर चर्चा होगी.
चुनाव आयोग की यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.इस बैठक में मतदाता सूची व चुनाव की तैयारियों के साथ में राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी के साथ बैठक करेंगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार दिसंबर माह में चुनाव आयोग राज्य में विशेष पुलिस पर्यवेक्षक की तैनाती करेगा, ताकि यहां की कानून व्यवस्था की स्थिति पर निगरानी रखी जा सके.