25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू की, कल आयेगी पूरी टीम

कोलकाता : चुनाव आयोग ने राज्य विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. चुनाव की तैयारी के सिलसिले में बुधवार को मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ. नसीम जैदी के नेतृत्व में चुनाव अायोग की पूरी टीम कोलकाता पहुंच रही है. उनके साथ चुनाव आयुक्त एके जोती तथा चुनाव आयुक्त ओपी रावत भी रहेंगे. चुनाव आयोग […]

कोलकाता : चुनाव आयोग ने राज्य विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. चुनाव की तैयारी के सिलसिले में बुधवार को मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ. नसीम जैदी के नेतृत्व में चुनाव अायोग की पूरी टीम कोलकाता पहुंच रही है. उनके साथ चुनाव आयुक्त एके जोती तथा चुनाव आयुक्त ओपी रावत भी रहेंगे. चुनाव आयोग की टीम बुधवार की शाम को कोलकाता पहुंचेगी. गुरुवार को सुबह दस बजे से राज्य के सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेगी.

यह बैठक डलहौसी स्थित एक पांच सितारा होटल में होगी. इस बैठक में चुनाव आयोग राजनीतिक दलों की समस्याएं व उनकी शिकायतें सुनेंगे. शुक्रवार को चुनाव आयोग की टीम राज्य के सभी जिलों के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक करेगी. इस बैठक में राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति से लेकर अन्य मसलों पर चर्चा होगी.

चुनाव आयोग की यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.इस बैठक में मतदाता सूची व चुनाव की तैयारियों के साथ में राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी के साथ बैठक करेंगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार दिसंबर माह में चुनाव आयोग राज्य में विशेष पुलिस पर्यवेक्षक की तैनाती करेगा, ताकि यहां की कानून व्यवस्था की स्थिति पर निगरानी रखी जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें