18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों की प्रतिभा के कायल हुए लोग

लिलुआ : अग्रसेन बालिका शिक्षा सदन प्राथमिक विभाग में बुलबुल विंटर कैंप का आयोजन किया गया. विद्यालय के प्राचार्य सरोज कुमार श्रीवास्तव, भारत स्काउट व गाईड, हावड़ा जिला के चीफ कमिश्नर सुमित मुखर्जी व अन्य आफिसरों की उपस्थिति में झंडोत्तोलन कर बुलबुल कैंप को आरंभ करनेकी अनुमति दी गयी. कैंपस को रंग-बिरंगे गुब्बारों व झंडो […]

लिलुआ : अग्रसेन बालिका शिक्षा सदन प्राथमिक विभाग में बुलबुल विंटर कैंप का आयोजन किया गया. विद्यालय के प्राचार्य सरोज कुमार श्रीवास्तव, भारत स्काउट व गाईड, हावड़ा जिला के चीफ कमिश्नर सुमित मुखर्जी व अन्य आफिसरों की उपस्थिति में झंडोत्तोलन कर बुलबुल कैंप को आरंभ करनेकी अनुमति दी गयी. कैंपस को रंग-बिरंगे गुब्बारों व झंडो से सजाया गया. छात्राओं के लिए अंकन, क्राफ्ट व अन्य विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिनमें भाग लेकर छात्राओं ने खूब आनंद उठाया.
दोपहर के बाद आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आरम्भ विशिष्ट अतिथि बेलूरमठ के रामकृष्ण मिशन शिल्पमंदिर के महाराज स्वामी वेदातितानंद द्वारा विद्यालय के प्राचार्य, सह प्राचार्या, प्रधानाध्यापिका की उपस्थिति में मां सरस्वती की प्रतिमा को माल्यार्पण व उनके समक्ष दीप प्रज्जविलत करके किया गया. स्वामी वेदातितानंद ने अपने भाषण में छात्राओं में अनुशासन, संयम व मानवता की सेवा पर बल दिया. छात्राओं द्वारा नृत्य, गीत व नाटक आदि मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. पूरा कैंपस नन्ही-नन्ही बुलबुलों की चहक से गुंजायमन हो रहा था.
स्वामी वेदातितानंद द्वारा प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. मैडम काकोली नाग ने धन्यवाद ज्ञापित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें