21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????????? ??? ??? ??? ?? ?? ??? ??????? ??? ???? ??????? ????

विक्टोरिया जूट मिल में आज से तीन विभागों में होगा उत्पादन शुरू हुगली. तेलिनीपाड़ा विक्टोरिया जूट मिल में रविवार सुबह छह बजे से मिल का गेट खोल दिया जायेगा. प्रबंधन फिलहाल जूट डिपार्टमेंट, सिलेक्शन और स्प्रेडर विभाग के मजूदर काम शुरू करेंगे. सीनियरिटी के आधार पर उन्हें काम मिलेगा. फिलहाल मिल में जूट नहीं है. […]

विक्टोरिया जूट मिल में आज से तीन विभागों में होगा उत्पादन शुरू हुगली. तेलिनीपाड़ा विक्टोरिया जूट मिल में रविवार सुबह छह बजे से मिल का गेट खोल दिया जायेगा. प्रबंधन फिलहाल जूट डिपार्टमेंट, सिलेक्शन और स्प्रेडर विभाग के मजूदर काम शुरू करेंगे. सीनियरिटी के आधार पर उन्हें काम मिलेगा. फिलहाल मिल में जूट नहीं है. जूट जितना है, उसी आधार पर मजदूरों को काम पर लिया जायेगा. कच्चा जूट का आर्डर प्रबंधन ने दिया है. उस जूट के आने के बाद ही क्रमवार दूसरे विभागों में काम शुरू होगा. इस समय कच्चे जूट की बाज़ार में कालाबाजारी हो रही है. इस वजह से जूट मिल मालिक जूट खरीदने से कतरा रहे हैं. जिसके गोदाम में जूट है, उसके यहां काम तेजी से हो रहा है. ज्ञात हो कि शुक्रवार शाम कोलकाता के अब्दुल हामिद स्ट्रीट के ईस्ट इंडिया हाउस में त्रिपक्षीय बैठक हुई थी. इसकी अध्यक्षता श्रम मंत्री मलय घटक ने की. बैठक में आम सहमति से रविवार से मिल में क्रमवार उत्पादन शुरू करने का निर्णय लिया गया था. मिल खुलने से मजदूरों में भारी ख़ुशी है. सात महीने से बेरोजगारी का जीवन जी रहे 5000 मजदूरों में एक नयी आशा की किरण दिखी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें