मालदा: थाने में दर्ज एक पुराना मामला वापस लेने का दबाव बनाते हुए गांव के मुखिया व कुछ दबंगों ने एक महिला के साथ जमकर मारपीट की़ महिला को पूरे गांव के सामने पेड़ से बांध दिया गया और उस पर कई अत्याचार किये गये. इस बात की सूचना पुलिस को भी मिली़.
आरोप है कि मौके पर पहुंचने के बाद भी पुलिस घंटों तक चुपचाप बैठी रही और महिला को दबंगों के हाथ से बचाने के लिए कुछ भी नहीं किया़ इतना ही नहीं उस महिला को चरित्रहीन करार देकर उसपर साठ हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया़ यह घटना मालदा शहर से 12 किलोमीटर दूर इंगलिश बाजार थाना के अमृति ग्राम पंचायत के बटतली गांव में घटी़
घटना की सूचना मिलने के बाद इंगलिश बाजार महिला थाना की पुलिस मौके पर पहुंची़ पुलिस पर आरोप है कि वह काफी देर के बाद महिला मुक्त करायी. पुलिस ने उसे घायल अवस्था में मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती करा दिया है़ पीड़िता का नाम आजेदा बीबी (34) है़ उसके पति का घर मिलकी ग्राम है़ महिला बुधवार को एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपने भाई के घर बटतली गांव आयी थी़ उसे गांव में देखने के बाद कई दबंग वहां पहुंच गये और पुलिस में दर्ज एक पुराने मामले को वापस लेने का दबाव बनाने लगे़ लेकिन उसने दबंगों की बात नहीं मानी़ उसके बाद गांव में एक सालिसी सभा की गयी. इसमें उसे जबरदस्ती बुलाया गया़ .
इस सभा में गांव का मुखिया भी उपस्थित था़ महिला बार-बार इस सभा में आने से इनकार कर रही थी़ उसके बाद बदमाशों ने उस महिला को उसके भाई के घर से उठा लिया और एक पेड़ में बांध कर उसे पीटने लगे. कहा गया है जबतक आजेदा 50 हजार रुपये का जुर्माना नहीं चुकायेगी, उसे नहीं छोड़ा जायेगा़ काफी देर तक वह पेड़ से ही बंधी रही़ पुलिस को दिये बयान में आहेदा ने बताया है कि वर्ष 2009 उसके पिता के घर के सामने पड़ोसी शमसुल शेख, जियाउल शेख व राइसुन अली आदि ईंट-बालू व पत्थर का काम करते थे़ इसका उसने विरोध किया था़ तब भी उनलोगों ने उसके साथ मारपीट की थी़ उसके बाद उन्होंने इंगलिश बाजार थाने में शिकायत दर्ज करा दी़ यह मामला अभी अदालत में विचाराधीन है़ कुल 10 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी थी़ इन्हीं लोगों ने आज अत्याचार किया है़.
सुबह से लेकर 11 बजे तक पेड़ बांध कर रखा गया़ पुलिस के हस्तक्षेप के बाद वह बच सकी़ पीड़िता के भाई केताबुल शेख व रूजू शेख ने बताया कि सभी दबंग उसकी दीदी पर मामला वापस लेने का दबाव डाल रहे थे़ ऐसा नहीं करने पर पेड़ से बांधकर मारपीट की गयी़ सालिसी सभा में 50 हजार रुपये की भी मांग की गयी है़ इस संबंध में इस गांव के तृणमूल पार्टी के प्रधान विनय मंडल का कहना है कि उन्होंने भी इस घटना के बारे में सुना है़ गांव के लोगों ने इससे पहले भी उस महिला के स्वभाव और चरित्र को लेकर शिकायत की थी़ उन्होंने कहा कि उसके साथ मारपीट की घटना की पुलिस जांच कर रही है़ दूसरी तरफ पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी का भी कहना है कि मामले की जांच पुलिस कर रही है़ सभी आरोपी गांव से फरार हैं और पुलिस उन्हें तलाश रही है़