23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता से एक और पाक जासूस गिरफ्तार

कोलकाता : पाकिस्तानी जासूसों के लिए फरजी कागजात बनाकर उनकी मदद करने के आरोप में कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने एक और पाकिस्तानी एजेंट को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम शेख बादल (59) है. वह करया इलाके का रहनेवाला है और पासपोर्ट दफ्तर के पास पासपोर्ट बनाने के […]

कोलकाता : पाकिस्तानी जासूसों के लिए फरजी कागजात बनाकर उनकी मदद करने के आरोप में कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने एक और पाकिस्तानी एजेंट को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आरोपी का नाम शेख बादल (59) है. वह करया इलाके का रहनेवाला है और पासपोर्ट दफ्तर के पास पासपोर्ट बनाने के धंधे से जुड़ा है. बुधवार दोपहर को महानगर के ब्रेबर्न रोड में स्थित रिजनल पासपोर्ट दफ्तर के पास से उसे गिरफ्तार किया गया. उसके पास से एसटीएफ अधिकारियों को कई संदिग्ध कागजात हाथ लगे हैं. जब्त सभी कागजातों की जांच की जा रही है. गुरुवार को आरोपी पाकिस्तानी जासूस को बैंकशॉल कोर्ट में पेश किया जायेगा.
शेख बादल की गिरफ्तारी के बाद उसकी भूमिका को लेकर कोलकाता पुलिस के डीसी (एसटीएफ) अखिलेश चतुर्वेदी ने बताया कि वह अन्य जासूसों के लिए नकली कागजात बनाने का काम करता था.
इसके अलावा वह खुद भी इसी तरह से नकली कागजात के जरिये कई बार सीमा पार कर दूसरे देशों में जा चुका है. हाल ही में यूपी पुलिस के हत्थे चढ़े शेख इजाज के पास से जब्त फरजी वोटर कार्ड को शेख बादल ने महानगर में मोहम्मद कलाम के नाम से वर्ष 2013 में बनाया था.
उस वोटर कार्ड में उसने उसका पता मटियाबुर्ज इलाके का दिया था. शेख इजाज ने प्राथमिक पूछताछ में यूपी पुलिस के सामने इजाज ने इसका खुलासा किया था. इसके बाद से पासपोर्ट बनाने का काम करनेवाले शेख बादल पर पुलिस की निगरानी बढ़ गयी थी. पुख्ता सबूत हाथ लगने के बाद उसे दोपहर को गिरफ्तार कर लिया गया.
कई बार जा चुका है पाकिस्तान व बांग्लादेश
एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक महानगर में रहनेवाले दूसरे आइएसआइ एजेंटों को पाकिस्तान जाने के लिए फरजी कागजात तैयार कर देने के अलावा शेख बादल खुद भी कई बार पाकिस्तान व बांग्लादेश जा चुका है.
प्राथमिक पूछताछ में उसने बताया कि महानगर के करया इलाके में रहने के दौरान वह वर्षों पहले बांग्लादेश गया था. वहां उसने एक शादी की थी, कुछ दिन बांग्लादेश में पत्नी के साथ रहने के बाद उसका एक बेटा भी हुआ. इसके बाद शेख बादल बांग्लादेश से महानगर आकर यहां भी शादी की.
इसके बाद से वह लगातार जासूसी के मामले में सीमा पार करता रहता था. हाल ही में बांग्लादेश में घरेलू हिंसा में उसके 14 वर्षीय बेटे की मौत हो गयी थी. दोनों देशों में अपनी दो बीबी रखनेवाले शेख बादल का पाकिस्तान में भी कोई रिश्तेदार है या नहीं और वह कितने बार पाकिस्तान गया है, इस बारे में उससे पूछताछ की जा रही है.
महानगर में मौजूद हैं कई और संदिग्ध
पुलिस सूत्रों का कहना है कि महानगर से गिरफ्तार इन संदिग्ध पाकिस्तानी आइएसआइ एजेंटों की गिरफ्तारी और इनसे पूछताछ में हुए कुछ अहम खुलासे होने के बाद कुछ लोग पुलिस के संदेह के घेरे में है. उनकी हरकतों पर नजर रखी जा रही है, जल्द ही उनके खिलाफ पुख्ता सबूत हाथ लगने पर उन्हें भी हिरासत में लिया जायेगा. फिलहाल पुलिस इन छह संदिग्ध आइअसआइ के एजेंटों से लगातार पूछताछ कर इनसे नयी जानकारियां हांसिल करने की कोशिश कर रही है. इसके साथ इनके पास से जब्त कागजातों की भी जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें