हालांकि इससे पहले भी फुटपाथ की मरम्मत की गयी थी, जबकि बाकी स्थान को इसलिए छोड़ दिया गया था, क्योंकि बाकी पड़े स्थान हावड़ा नगर निगम के अंतर्गत आते हैं और वहां निगम ही काम करा सकता है. उन्होंने स्पष्ट किया कि नीचे रेलवे लाइन के ऊपर ब्रिज का जो भाग है वह रेलवे का है और बाकी क्षेत्र निगम के अन्तर्गत आता है.
फुटपाथ की मरम्मत की खबर से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली और प्रभात खबर की ओर से इस तरह के मुद्दे को प्रमुखता से छापने की सराहना की. उल्लेखनीय है कि समाचार लिखे जाने से पहले तक दर्जनों राहगीर इस छेद में गिरकर घायल हो चुके हैं. सिर्फ यही नहीं कई स्कूली बच्चे भी इस छेद से नीचे जाते-जाते बचे हैं.