कोलकाता: लेकटाउन थाना के श्यामनगर के हरिजनपल्ली इलाके में शुक्रवार को दो गुटों के बीच गोलीबारी में एक की जान चली गयी, जबकि दो अन्य घायल हो गये. मृतक का नाम टूना हाथी उर्फ डायनस (32) बताया गया है. गोली लगने से उसकी मौत हो गयी. वहीं, घायलों के नाम राखी नायक व बाबू नायक हैं.
बताया जाता है कि शुक्रवार सुबह दो आपराधिक गुटों में गोलीबारी हुई. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह करीब सात बजे पांच अपराधियों का दल ने राखी नायक पर हमला कर दिया. आरोप है कि राखी के सिर पर बंदूक रख कर उसे जान से मारने की धमकी दी गयी. इसके बाद उस पर धारदार हथियार से हमला किया गया. जान बचाने के लिए वह एक तालाब में कूद पड़ी. शोर-गुल सुन कर राखी के पति व पड़ोसी घटनास्थल पर पहुंच गये. उन्होंने अपराधियों को रोकने का प्रयास किया. अपराधियों ने उन पर भी गोली चला दी. अंधाधुंध फायरिंग में बाबू नायक को गोली लग गयी. राखी और बाबू को गंभीर हालत में आरजी कर अस्पताल में भरती कराया गया है.
दोनों गुटों में पुरानी रंजिश
स्थानीय लोगों के मुताबिक, इलाका दखल को लेकर कुख्यात अपराधी गौतम बड़ाल उर्फ गेदू का राखी के भाई राजेश नायक के साथ पुरानी दुश्मनी है. दोनों में रंगदारी वसूली को लेकर प्राय: विवाद होते रहता है. पुलिस का कहना है कि गेदू के लोगों ने सुबह राजेश की बहन पर हमला किया था, बाद में गेदू व राजेश के दल के बीच गोलीबारी हुई. मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस जांच में जुटी हुई है.
70 हजार की छिनताई
लेकटाउन थाना के ज्ञान चंद्र घोष रोड इलाके में शुक्रवार शाम तीन छिनताइबाजों ने एक युवक को सिर पर रिवॉल्वर के बट से हमला कर उसके पास से 70 हजार रुपये छीन लिये. यह घटना शाम 5.30 बजे की है. बताया जाता है कि अमूल मिल्क डेयरी का कर्मचारी बापीनाथ रुपये कलेक्शन कर घर लौट रहा था. उसके बैग में 70 हजार रुपये थे. तीन छिनताइबाजों ने मोटरसाइकिल से आकर उसे घेर लिया. उन्होंने रिवॉल्वर के बट से हमला कर उसका सिर फोड़ दिया. इसके बाद हाथ से रुपये का बैग छीन कर फरार हो गये. घटना की शिकायत लेकटाउन थाने में दर्ज करायी गयी है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.