इसके लिए प्रत्येक इलाके के थाना प्रभारी को सतर्क रहना होगा. सीपी ने कहा कि महानगर के विभिन्न इलाकों में काम करनेवाले थाना प्रभारी अपने इलाकों में पहले से ज्यादा सर्विलेंस बढ़ाएं. किसी भी आशंकाजनक गतिविधि होने पर तुरंत लालबाजार के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के अधिकारियों से संपर्क करें और उन्हें सूचित कर उनकी मदद लें. अपने इलाकों में होटल्स, गेस्ट हाउस व लॉज में आने-जाने वालों पर निगरानी लगातार बढ़ाये रखें.
इनमें ठहरने वाले लोगों के रजिस्टर में नाम व सीसीटीवी फुटेज की सक्रियता को लेकर समय-समय पर इसकी जांच करें और कोई भी लापरवाही पाये जाने पर तुरंत सख्त कदम उठायें. सीपी ने कहा कि थाना प्रभारी अपने इलाकों में अन्य मामला सुलझाने को लेकर जैसे अपने मुखबिर को सक्रिय कर उनकी मदद लेते हैं, उसी तरह इलाकों में इस तरह के संदिग्ध जासूसों पर निगरानी के लिए भी इसी तरह के कदम उठायें. प्रत्येक थाने के थाना प्रभारी खुद की आंखे खुली रखकर काम करेंगे तभी एेसे जासूसों को आसानी से इस तरह से देशद्रोह के काम को करने से पहले दबोचा जा सकेगा. ज्ञात हो कि महानगर में पिछले दिन दो विभिन्न इलाकों से कुल पांच पाकिस्तानी जासूसों को पकड़ा गया था. इनसे पूछताछ में खुलासा हुआ था कि महानगर में रहकर वे पाकिस्तानी एजेंसी को यहां की सूचनाएं देते थे.