18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

कोलकाता: बाहरी राज्यों से वाहन चुरा कर उसे महानगर लाकर बेचने के आरोप में कोलकाता पुलिस के मोटर थेप्ट सेक्शन (एमटीएस) की टीम ने पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम सुशील राय (30) और दीपक घोष (39) बताये गये हैं. सुशील को पूर्व यादवपुर के कालिकापुर […]

कोलकाता: बाहरी राज्यों से वाहन चुरा कर उसे महानगर लाकर बेचने के आरोप में कोलकाता पुलिस के मोटर थेप्ट सेक्शन (एमटीएस) की टीम ने पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम सुशील राय (30) और दीपक घोष (39) बताये गये हैं.

सुशील को पूर्व यादवपुर के कालिकापुर और दीपक को सोनारपुर से गिरफ्तार किया गया. इस दौरान सुशील के पास से पुलिस ने एक पिस्ता ग्रीन रंग की महिंद्रा बोलेरो को जब्त किया. संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष के मुताबिक, दक्षिण कोलकाता के पूर्व यादवपुर इलाके में कार चोर गिरोह के सक्रिय होने की सूचना मिली थी. मुखबीरों के जरिये उनसे संपर्क किया गया, जिसके बाद ग्राहक बन कर पूर्व यादवपुर इलाके से पुलिस ने सुशील को उसके घर से गिरफ्तार किया.

उससे पूछताछ के बाद सोनारपुर से दीपक को दबोचा गया. यहां पुलिस ने एक पिस्ता ग्रीन रंग की महिंद्रा बोलेरो को जब्त किया है. उसे हरियाणा के गुड़गांव से चुरा कर लाया गया था. बोलोरो में पुलिस को जो नंबर मिला है, वह सिलीगुड़ी की एक मोटरसाइकिल का है. कोलकाता पुलिस ने गुड़गांव पुलिस को इस बोलेरो को जब्त करने की जानकारी दे दी है.

इसे किस इलाके से चुराया गया है, इसकी जानकारी वहां के पुलिस से मांगी गयी है. पुलिस को संदेह है कि बोलेरो को किसी से छिनताई करने के बाद उसे यहां लाया गया. इस गिरोह के शातिर समेत चार और सदस्यों की पुलिस तलाश कर रही है. इधर, किशोर को अदालत में पेश करने पर उसे 22 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया, जबकि दीपक को बुधवार को अदालत में पेश किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें