कोलकाता: आर्थिक संकट से जूझ रही सरकार को उबारने के लिए शहरी विकास व नगरपालिका विभाग ने अपनी पहल शुरू कर दी है. इसलिए अगर राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में स्थित नगर निगम व नगरपालिकाओं में जिन योजनाओं पर काम चल रहा है, उनको तय समय सीमा के अंदर पूरा करने पर राज्य पर से आर्थिक संकट का बोझ थोड़ा कम होगा, इसलिए विभाग की ओर से सभी नगर निगम व नगरपालिकाओं को उनके क्षेत्र में चल रहे प्रोजेक्टों पर प्रत्येक महीने स्टेटस रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया गया है.
यह जानकारी मंगलवार को राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने दी. उन्होंने कहा कि अगर योजनाओं को तय समय सीमा के अंदर खत्म किया जाये तो इससे राज्य सरकार पर अतिरिक्त खर्च का बोझ नहीं बढ़ेगा, साथ ही राज्य सरकार की आमदनी भी बढ़ेगी.
इसलिए विभाग की ओर से सभी नगर निगम व नगरपालिकाओं को प्रत्येक महीने स्टेटस रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में सिर्फ केएमडीए के अंतर्गत 65 योजनाओं पर काम किया जा रहा है, इसमें से अधिकांश योजनाओं का काम मार्च 2014 तक पूरा हो जायेगा.