इसी गुस्से में मृतका के माता-पिता ने शव का अंतिम संस्कार नहीं किया था. घर के आंगन मे बर्फ में उसके शव को रखा गया था. परिजनों का कहना था कि दुष्कर्म का मामला दर्ज नहीं होने तक दाह संस्कार नहीं किया जायेगा. हालांकि बाद में कोर्ट के आदेश से दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया व फिर मृतका का दाह संस्कार संपन्न हुआ. अब भी इलाके में शोक है. स्थिति को देखते हुए पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ा दी गयी है.
Advertisement
काकद्वीप दुष्कर्म मामले में एक और गिरफ्तारी
कोलकाता : 10वीं की छात्रा संग दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने के मामले में पुलिस को दूसरी सफलता मिली है. इस घटना में फरार दूसरे आरोपी सहदेव पात्र को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. घटना के मुख्य आरोपी गोपाल हाजरा के घर मंगलवार तलाशी ली गयी. इस […]
कोलकाता : 10वीं की छात्रा संग दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने के मामले में पुलिस को दूसरी सफलता मिली है. इस घटना में फरार दूसरे आरोपी सहदेव पात्र को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. घटना के मुख्य आरोपी गोपाल हाजरा के घर मंगलवार तलाशी ली गयी. इस घटना का मुख्य आरोपी गोपाल पहले ही गिरफ्तार हो चुका है.
मंगलावर इस घटना के विरोध में एक मोमबत्ती रैली निकाली गयी. रैली में छात्र-छात्राओं के अलावा स्थानीय लोग भी शामिल थे. रैली मृतका के घर के सामने से निकली व विभिन्न जगहों से होते हुए रवींद्रनाथ हाइस्कूल के पास खत्म हुई. गौरतलब है कि शुक्रवार को 10वीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म करके उसकी हत्या की गयी थी, लेकिन पुलिस ने इसकी शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया था. इसे लेकर परिजनों व स्थानीय लोगों ने काफी रोष जताया था. परिजनों के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है, बावजूद इसके दुष्कर्म का मामला दर्ज नहीं किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement