राजस्थान से प्लाइवुड से लदा ट्रक लेकर वे दक्षिण 24 परगना के दत्तोपुकुर की तरफ जा रहे थे. डनलप के पास पांच बदमाशों ने ट्रक को रोका और चालक की पिटाई कर उसे अचेत हालत में वहीं फेंक दिया और उसका हाथ, पांव और मुंह बांध कर अपने साथ ट्रक में लेकर किसी अनजाने ठिकाने में जा रहे थे. इसी समय पुलिस की जांच में वे पकड़े गये. पुलिस ने इस जानकारी के बाद राजस्थान में उस युवक के परिवारवालों से संपर्क कर पूरी घटना बतायी.
इधर डनलप से उस अचेत चालक का भी पता लगा कर उसे अस्पताल पहुंचाया. वहीं दूसरी तरफ फरार पांचों ट्रक के लुटेरों की तलाश की जा रही है. इस घटना के खुलासे से बाद से पुलिस भी हैरान है.