– मामले की जांच के दिये गये निर्देश
– विगत पांच माह में दो बार कैदियों के फरार होने की घटना
– इंगलिश बाजार थाने की सुरक्षा पर उठे सवाल
मालदा : थाने के लॉकअप से पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की आंखों में धूल झोंक कर तीन विचाराधीन कैदी फरार हो गये. घटना शनिवार रात 11 बजे के आसपास इंग्लिशबाजार थाने में घटी. फरार कैदियों की तलाश के लिए पुलिस ने जमीन–आसमान एक कर दिया है.
इस घटना के एक एएसआइ अनासारुल हक व सेंट्री मुकुल बर्मन को इंग्लिशबाजार थाना से क्लोज कर दिया गया. पुलिस अधीक्षक कल्याण मुखर्जी ने पूरे मामले की जांच के निर्देश दिये हैं. बीते पांच महीनों में दो बार लकअप से कैदियों के फरार होने का मामला सामने आया है. इंग्लिशबाजार थाना की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं.
तस्करी मामले में हुए थे गिरफ्तार
पुलिस सूत्रों के अनुसार बीते शुक्रवार को नकली नोटों के तस्करी के जुर्म में ब्योमकेश कर्मकार, लव मंडल व साबीरुल शेख को रथबाड़ी इलाके से इग्लिशबाजार थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था. न्यायाधीश ने तीनों को पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया था. कल तीनों कैदियों को अदालत में पेश करने की बात थी.
जेल से फरार तीन कैदियों में लव मंडल इंग्लिशबाजार थाना के बागबाड़ी इलाके का रहनेवाला है, जबकि ब्योमकेश व साबीरुल ओल्ड मालदा थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं. पुलिस के खाते में तीनों ही कुख्यात अपराधी हैं. आज सुबह पुलिस कर्मचारी जब इंग्लिशबाजार थाना में पहुंचे तो देखा कि तीनों कैदी लॉकअप से फरार हैं.
खबर मिलते ही डपुटि पुलिस अधीक्षक निर्मल सिंह देव घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस के एक उच्च पदस्थ अधिकारी का कहना है कि रात को 10 बजे के बाद पुलिस का शिफटिंग का काम शुरू होता है. उस समय पुलिस कर्मचारी भीषण व्यस्त रहते हैं. शनिवार रात को मौके का फायदा उठाकर तीनों विचाराधीन कैदी शोचालय की खिड़की तोड़कर भाग गये.
लॉकअप में और भी दो कैदी थे. लेकिन उन्होंने पुलिस को इस बारे में कुछ नहीं बताया. पुलिस अधीक्षक कल्याण मुखर्जी ने कहा कि कैदियों के भागने के दौरान कर्तव्यरत पुलिस कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही फरार कैदियों की तलाशी शुरू कर दी गयी है.