कोलकाता: उत्तर 24 परगना जिले के आमडांगा थाना क्षेत्र में स्थित सहकारिता बैंक का वोल्ट तोड़ कर चोरों ने लाखों रुपये गायब कर दिये. शनिवार की सुबह बैंक के कर्मचारी जब वहां पहुंचे तो देखा कि बैंक के लॉकर का वोल्ट टूटा हुआ है और वहां से सात लाख 10 हजार रुपये गायब हैं.
इस संबंध में बैंक प्रबंधन ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसके आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है.
मामले की जांच के लिए पुलिस ने फिलहाल गिरफ्तार आरोपी का नाम नहीं बताया है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए छापा मारी अभियान चलाया जा रहा है.