सभा में लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ चट्टोपाध्याय, राज्य में वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु, माकपा राज्य कमेटी के सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा, सांसद मोहम्मद सलीम, क्षिति गोस्वामी, रॉबिन देव, फारवर्ड ब्लॉक के आला नेता अशोक घोष समेत अन्य वामपंथी नेता मौजूद रहे. तृणमूल खेमे से शिक्षा मंत्री पार्थ चट्टोपाध्याय स्मरण सभा में उपस्थित रहे. माकपा से निष्कासित नेता अब्दुल रज्जाक मोल्ला, कांग्रेस के अमिताभ चक्रवर्ती, मनोज चक्रवर्ती भाजपा के शमिक भट्टाचार्य व अन्य विपक्षी दलों के नेतागण भी सभा का हिस्सा बने.
Advertisement
स्मरण सभा में दी गयी विस के पूर्व अध्यक्ष हलीम को श्रद्धांजलि, एक मंच पर दिखे पक्ष-विपक्ष के नेता
कोलकाता: राजनीतिक प्रतिद्वंदता को अलग रखते हुए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस, वामपंथी और अन्य विपक्षी दलों के नेतागण एक ही मंच पर दिखे. बुधवार को माकपा राज्य कमेटी की ओर से मौलाली मोड़ के निकट रामलीला मैदान में विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष व माकपा के दिवंगत नेता हाशिम अब्दुल हलीम की स्मरण सभा का आयोजन किया […]
कोलकाता: राजनीतिक प्रतिद्वंदता को अलग रखते हुए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस, वामपंथी और अन्य विपक्षी दलों के नेतागण एक ही मंच पर दिखे. बुधवार को माकपा राज्य कमेटी की ओर से मौलाली मोड़ के निकट रामलीला मैदान में विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष व माकपा के दिवंगत नेता हाशिम अब्दुल हलीम की स्मरण सभा का आयोजन किया गया था.
हलीम को श्रद्धांजलि देते हुए लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ चट्टोपाध्याय ने कहा कि हलीम का आदर्श धर्मनिरपेक्ष और सहिष्णुवाद था. वर्तमान में पूरे देश में असहिष्णुता का माहौल तैयार हो रहा है. इसे रोकने के लिए हलीम के आदर्शों का अनुसरण करना काफी अहम है.
राज्य में वाममोरचा के अध्यक्ष विमान बसु ने कहा कि वर्तमान की विषम परिस्थिति में हलीम के निधन से केवल वामपंथी ही नहीं बल्कि लोगों ने एक सक्षम नेता खो दिया है. शिक्षा मंत्री पार्थ चट्टोपाध्याय ने कहा कि वे स्मरण सभा में राजनीति से जुड़ा होने की वजह से नहीं आये. हलीम से उन्होंने बहुत कुछ सीखा है. माकपा राज्य कमेटी के सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा ने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई के बीच हलीम के निधन से काफी क्षति हुई है. अब उनके आदर्शों का अनुसरण करते हुए आगे की लड़ाई जारी रखनी होगी. फारवर्ड ब्लाॅक के जयंत राय, नरेन दे, युवा लीग नेता श्रीकांत सोनकर समेत अन्य नेताओं व लोगों ने भी हलीम के निधन पर शोक जताते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना जतायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement