कोलकाता. फूलबागान इलाके में हाल ही में सड़क हादसे में विष्णुपद सरकार (55) नामक एक बाइक सवार जख्मी हुआ था. गंभीर हालत में अस्पताल ले जाने पर चिकित्सा के दौरान उसकी मौत हो गयी थी. इस घटना को एक सड़क हादसा समझ कर पुलिस ने मामला शुरू किया था.
स्थानीय थाने की पुलिस के मुताबिक शुरुआत में उन्हें लगा कि यह घटना एक सड़क हादसा है, जबकि जांच में इसके कत्ल का मामला होने का खुलासा हुआ. पुलिस को एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जिस जगह वह घटना घटी, वहां एक केयरटेकर मौजूद था. उसने पुलिस को बताया कि छह से सात लोग बाइक पर सवार होकर आये थे. वारदात की रात को पीछे से धक्का देकर विष्णुपद सरकार की बाइक को सड़क किनारे गिरा दिया, इसके बाद सभी लात व घूसे से उन पर प्रहार करते रहे. इसके बाद सभी गंभीर हालत में अधमरा छोड़कर भाग निकले.
इसके बाद पुलिस जब तक वहां पहुंची तो उन्हें लगा कि यह एक सड़क दुर्घटना थी. लेकिन पूरे मामले के खुलासे के बाद विष्णुपद के बेटे विश्वजीत सरकार को इसकी जानकारी दी गयी. इसके बाद ही विश्वजीत ने कत्ल का मामला दर्ज किया. शिकायत में विश्वजीत ने बताया कि उनके पिता एक रेलवे के कर्मचारी थे व प्रमोटिंग के धंधे से जुड़े थे. इसके कारण कई लोगों के साथ उनका विवाद होता रहता था. इसी के कारण साजिश के तहत उनका कत्ल कर इसे सड़क हादसे का रूप दे दिया गया होगा.