कोलकाता. मंगलवार को होने वाली काली पूजा के मद्देनजर फूलों की कीमत आसमान छू रही हैं. पूजा के पहले ही फूलों की मांग बढ़ जाती है. लिहाजा फूलों की खेती करने वाले तथा विक्रेता इन्हें ऊंची कीमत पर बेचते हैं.
राज्य के विभिन्न जिलों में फूलों की आपूर्ति में पांसकुड़ा व कोलाघाट का नाम सबसे ऊपर है. हालांकि कुछ महीने पहले जिले में भारी बारिश व बाढ़ से फूलों के बाग को भारी नुकसान हुआ. लिहाजा मांग रहने पर भी फूल न रहने की वजह से इनकी कीमत दुगनी बढ़ गयी हैं.
पहले जिन फूलों की कीमत 20 से 30 रुपये प्रति सौ थी अब वह 70-80 रुपये प्रति सौ बिक रही है. कमल पहले चार से पांच रुपये प्रति पूल बिकता था अब वह आठ से 10 रुपये हो गया है. गेंदे के फूल में 15 से 20 रुपये प्रति किलो की दर में इजाफा हुआ है. विक्रेताओं का कहना है कि बाग में फूल कम रहने की वजह से ऐसा हुआ है.