18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहला : घर के बाहर पटाखे जलाने पर विवाद , एक की हत्या

कोलकाता: पटाखा छोड़ने को लेकर हुए विवाद में बापी मंडल नामक एक युवक ने धारदार हथियार से दोनों लोगों पर हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया. घटना बेहला इलाके के मजलिशपाड़ा रोड में बुधवार रात की है. जख्मी लोगों के नाम प्रह्लाद हाल्दार व चंदन दे हैं. जख्मी हालत में दोनों को एमआर बांगुर अस्पताल […]

कोलकाता: पटाखा छोड़ने को लेकर हुए विवाद में बापी मंडल नामक एक युवक ने धारदार हथियार से दोनों लोगों पर हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया. घटना बेहला इलाके के मजलिशपाड़ा रोड में बुधवार रात की है. जख्मी लोगों के नाम प्रह्लाद हाल्दार व चंदन दे हैं. जख्मी हालत में दोनों को एमआर बांगुर अस्पताल ले जाया गया. वहां चंदन की स्थिति बिगड़ती देख उसे चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाया गया, जहां गुरुवार सुबह उसकी मौत हो गयी. उधर, झड़प की खबर पाकर बेहला थाने की पुलिस वहां पहुंची और स्थिति को काबू में करने में जुट गयी.

क्या है घटना
लोगों ने पुलिस को बताया कि इलाके में कुछ बच्चे तुबड़ी छोड़ रहे थे. अचानक एक तुबड़ी बापी मंडल के घर के पास जाकर फट गयी. बापी ने घर से बाहर निकल कर बच्चों को काफी बुरा-भला कहा.

पड़ोसी प्रह्लाद हाल्दार ने इसका विरोध किया, तो गुस्से में आकर बापी ने घर से धारदार बोटी निकालकर चंदन के दाहिने हाथ में प्रहार कर उसे जख्मी कर दिया और घर के अंदर जाकर छिप गया. इसे देख आसपास के लोग गुस्से में वहां पहुंच कर बापी को घर से बाहर निकालने की कोशिश करने लगे. चंदन भी उन लोगों के साथ था. वह बापी के घर के पास एक खिड़की के किनारे खड़े होकर उसे घर से बाहर निकालने की कोशिश कर रहा था. तभी बापी ने खिड़की के किनारे एक छेद से चंदन के पेट में छुरा घोंप दिया. जख्मी हालत में दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चंदन की मौत हो गयी. पुलिस ने चंदन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

अितरिक्त पुिलसकर्मी तैनात
हत्या का मामला दर्ज कर बेहला थाने की पुलिस ने बापी मंडल को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना को लेकर इलाके में रोष है. वहां पुलिस के अतिरिक्त फोर्स की तैनाती कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें