सिलीगुड़ी: भक्तिनगर थाना पुलिस ने आशिघर इलाके से विकास घोष नामक युवक को मृत महिला के सिर काटने के आरोप में गिरफ्तार किया हैं. युवक से पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली है कि किसी तांत्रिक ने महिला के सिर की मांग की थी.
सिर देने पर रुपये देने का वादा किया था. लेकिन रुपये विकास को नहीं मिल पाया, पर सलाखों की हवा जरुर खाने को मिला. एसीपी अभिषेक गुप्ता ने बताया कि बुधवार कब्रिस्तान से एक मृत महिला का शव निकाल कर उसका सिर काटने के आरोप में विकास घोष को गिरफ्तार किया गया हैं. पुलिस तांत्रिक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चैनपाड़ा के दो लड़कों को एक तांत्रिक ने सिर लाने को कहा था.
यह दोनों लड़के विकास घोष से मिले और सिर की व्यवस्था करने को कहा. इस पर विकास ने कहा कि वह सिर की व्यवस्था कर देगा. पर उसे पैसा चाहिए. इस पर दोनों युवकों ने विकास को भरोसा दिलाया की वह सिर की व्यवस्था करे उसे पैसा मिलेगा. फिर विकास ने कब्रिस्तान में गया और वहां से एक महिला कर शव निकाला. मृत महिला के शरीर से सिर को अलग किया और दोनों युवकों को सौंप दिया. इस पर दोनों युवकों ने कहा कि तांत्रिक को जब सिर देंगे तब वह हमलोगों को पैसा मिलेगा.
दोनों युवक सिर ले कर चले गये. काफी देर तक वापस नहीं आने पर खुद विकास ने इस बात की चर्चा लोगों से की. इस पर कुछ लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर विकास को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही हैं. ऐसे तांत्रिक अंधविश्वास को बढ़ावा देकर आम लोगों को गुमराह करते हैं. इस तरह अंधविश्वास का बढ़ावा देने वाले तांत्रिक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही हैं.