Advertisement
सांसद ने बढ़ाया सहायता का हाथ
हल्दिया : अरसे से नुकसान में चलने के बाद हल्दिया पेट्रोकेमिकल्स में श्रमिक असंतोष के मुद्दे पर विवाद देखा जा रहा था. शुक्रवार शाम से सभी विभागों के ठेका श्रमिकों ने बकाया करार के नवीकरण की मांग पर आंदोलन शुरू कर दिया था. ऐसी स्थिति में कारखाने का उत्पादन सामान्य रखने के लिए उत्पादन की […]
हल्दिया : अरसे से नुकसान में चलने के बाद हल्दिया पेट्रोकेमिकल्स में श्रमिक असंतोष के मुद्दे पर विवाद देखा जा रहा था. शुक्रवार शाम से सभी विभागों के ठेका श्रमिकों ने बकाया करार के नवीकरण की मांग पर आंदोलन शुरू कर दिया था.
ऐसी स्थिति में कारखाने का उत्पादन सामान्य रखने के लिए उत्पादन की दर को कम कर दिया गया था. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सांसद शुभेंदू अधिकारी के हस्तक्षेप से समस्या का समाधान हुआ. प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले चार वर्षों से हल्दिया पेट्रोकेमिकल्स के ठेका श्रमिकों के करार का नवीकरण नहीं हुआ.
हाल ही में राज्य सरकार ने इस स्थिति को बदलने का प्रयास किया था. हालांकि श्रमिकों का असंतोष शुक्रवार को फिर शुरू हुआ. सांसद शुभेंदू अधिकारी की अगुवाई में कारखाना प्रबंधन व श्रमिक प्रतिनिधियों के बीच बैठक हुई. श्री अधिकारी ने समस्या के समाधान की बात कही. इसके बाद ही श्रमिकों ने फिर से काम शुरू किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement