कोलकाता : बांग्लादेश की सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान आमतौर पर तस्करों को पकड़ते हैं लेकिन इस बार उन्होंने एक अलग भूमिका निभायी और पशुओं की तस्करी के क्रम में भाग रहे 12 बांग्लादेशी तस्करों को डूबने से बचाया.
यह घटना 27 अक्तूबर को तड़के हुयी जब बीएसएफ के एक गश्ती दल ने भारत.बांग्लादेश सीमा से लगे मालदा जिले में पाबर्ती डंगा गांव के पास कुछ पशु तस्करों को संदिग्ध स्थिति में देखा.सुरक्षाकर्मियों की ललकार पर संदिग्ध तस्कर एक जलाशय में कूद गए और जान बचाए जाने के लिए गुहार लगाने लगे.बीएसएफ दल ने मानवीय आधार पर बचाव अभियान शुरु किया और स्थानीय नागरिकों की मदद से उन्हें सुरक्षित बचा लिया.
बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तस्करों को बचाए जाने के बाद उनकी प्राथमिक चिकित्सा की गयी और बाद में उन्हें स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया। उनसे 51 मवेशी भी बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि तस्कर बांग्लादेश के नौगांव और राजशाही जिले के रहने वाले हैं.