कोलकाता : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज यहां कहा कि पश्चिम बंगाल के जंगलमहल क्षेत्र में अब सीआरपीएफ की स्थिति मजबूत हो गयी है ,जहां पहले माओवादी सक्रिय थे.
सीआरपीएफ के महानिरीक्षक विवेक सहाय ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, मैं भरोसे से कह सकता हूं कि सीआरपीएफ की जंगल महल में स्थिति मजबूत है. सीआरपीएफ को माओवाद प्रभावित जंगलमहल क्षेत्र में काफी सफलता मिली है. बल ने जंगलमहल क्षेत्र की स्थिति को इतने व्यापक स्तर पर बदल दिया है कि यह विकास परियोजनाएं लागू करने का एक मंच बन गया है.
जंगलमहल इलाके में माओवादियों के फिर से एकजुट होने के बारे में पूछने पर सहाय ने कहा, देखिये, वाम चरमपंथ केवल बंगाल की समस्या नहीं है. यह भारत के अन्य राज्यों में चिंता का कारण बनी हुई है. लिहाजा जब माओवादियों को बंगाल से खदेड़ दिया गया तो यह बेहद स्वाभाविक है कि वे फिर से एकजुट होने का प्रयास करेंगे. हम स्थिति पर करीब से निगाह रख रहे हैं.
लेकिन अभी तक की स्थिति में मैं यह कह सकता हूं कि माओवादी जंगलमहल इलाके में अपना दबदबा बनाने की स्थिति में नहीं हैं. सहाय ने यह भी कहा कि सीआरपीएफ एक महिला बटालियन बनाने की योजना बना रही है जिसका मुख्यालय कोलकाता होगा. इसके अभियान दायरे में पूरा पूर्व एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र होगा.