23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देबजानी है निर्दोष : वकील

कोलकाता: चिटफंड मामले में गिरफ्तार देबजानी मुखर्जी के वकील अभिषेक मुखर्जी ने दावा किया कि उनकी मुवक्किल पूरी तरह से निदरेष है. वह सारधा ग्रुप की सामान्य कर्मचारी है. वकील के मुताबिक देबजानी 10 अप्रैल को सारधा ग्रुप के मालिक सुदीप्त सेन के लिए कोलकाता से नहीं गयी थी. उसे सुदीप्त सेन ने दिल्ली में […]

कोलकाता: चिटफंड मामले में गिरफ्तार देबजानी मुखर्जी के वकील अभिषेक मुखर्जी ने दावा किया कि उनकी मुवक्किल पूरी तरह से निदरेष है. वह सारधा ग्रुप की सामान्य कर्मचारी है. वकील के मुताबिक देबजानी 10 अप्रैल को सारधा ग्रुप के मालिक सुदीप्त सेन के लिए कोलकाता से नहीं गयी थी. उसे सुदीप्त सेन ने दिल्ली में बोर्ड मीटिंग के लिए बुलाया था.

वह कंपनी की बोर्ड मीटिंग में भाग लेने के लिए 14 अप्रैल को स्पाइस जेट की फ्लाइट से दिल्ली गयी थी. 16 अप्रैल को कोलकाता लौटने के लिए उसने हरियाणा से ट्रेन का टिकट भी कटा लिया था, पर उसे कोलकाता आने नहीं दिया गया.

इससे उसे अपना ट्रेन का टिकट रद्द करवाना पड़ा. 18 अप्रैल को भी उसने चंड़ीगढ़ से कोलकाता आने का प्रयास किया था, पर उसे आने नहीं दिया गया. इसके बाद वह सुदीप्त सेन के साथ पकड़ी गयी.
वकील मुखर्जी की दलील है कि देबजानी, सुदीप्त सेन के साथ नहीं होती, तो उसे इस तरह मामले में नहीं फंसना पड़ता.

उसे भी दुर्गा पूजा के बाद से तीन माह का वेतन नहीं मिला था. उसने कंपनी से त्याग-पत्र भी दे दिया था, पर इसे स्वीकार नहीं किया गया. वकील के अनुसार देबजानी ने श्रीनगर से उन्हें फोन पर आतंकित होने के साथ आत्मसमर्पण करने की बात कही थी. उसकी तबीयत भी ठीक नहीं है. कोर्ट में वह बीमार हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें