कोलकाता : भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने पटना धमाके को आइबी और सीआइडी की विफलता बताया है. महानगर में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में श्रीमती लेखी ने कहा कि यह धमाके लोगों को बांटने की कोशिश है.
समुदायों के बीच दुश्मनी पैदा करने का प्रयास है. जहां राष्ट्रपति पहुंचने वाले थे और नरेंद्र मोदी का भाषण होना है, वहां की सुरक्षा व्यवस्था का क्या हाल है वह स्पष्ट हो चुका है. नरेंद्र मोदी को जेड प्लस की सुरक्षा प्राप्त है. ऐसे में धमाकों का होना सुरक्षा व्यवस्था पर बहुत बड़ा प्रश्न चिह्न लगाता है.
इसके लिए केंद्र सरकार, केंद्रीय गृह मंत्रालय के अलावा बिहार के गृह विभाग को भी जवाब देना होगा. धमाकों के बाद कांग्रेस की ओर से बेतुके बयान भी आ रहे हैं. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. देश को हमेशा ही धर्म का आधार बना कर बांटने की कोशिश की गयी है. इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता.