कोलकाता: टैक्सी चालक गुरुवार को अपने ‘लालबाजार अभियान’ के लिए सुबह छह से शाम छह बजे तक टैक्सियां बंद रखेंगे. एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी ने विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को लालबाजार अभियान का एलान किया है.
टैक्सी चालकों का जुलूस दोपहर 12 बजे सुबोध मल्लिक स्क्वायर से निकलेगा. इसके बाद कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार में पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंपा जायेगा. उधर, एटक समर्थित टैक्सी संगठनों के लालबाजार अभियान का कई केंद्रीय श्रमिक यूनियनों ने समर्थन किया है. उनके प्रतिनिधि लालबाजार अभियान में शामिल होंगे. कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने बुधवार को बताया कि पुलिस जुल्म के संबंध में पुलिस आयुक्त सुरजीत कर पुरकायस्थ और परिवहन सचिव अलापन बंद्योपाध्याय से हस्तक्षेप की मांग की गयी थी, लेकिन कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकला है.
इस कारण हम आंदोलन के लिए मजबूर हुए हैं. एस्प्लानेड मोड़ कर टैक्सी चला रहे टैक्सी संतोष पासवान ने बताया कि चालक अभियान में शामिल होंगे. इस कारण गुरुवार को टैक्सी चलने की संभावना नहीं है. उन्होंने कहा कि पुलिस मनमाने ढ़ंग से टैक्सी चालकों पर केस लाद रही है. विभिन्न कारण दिखा कर जुर्माना वसूला जा रहा है.
एक अन्य टैक्सी चालक प्रदीप पाठक ने बताया कि कोई यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार करना नहीं चाहता है. रिफ्यूजल का भी सवाल नहीं है. हमारी समस्या भी समझनी होगी. यदि टैक्सी चलाने से उन्हें रोजी- रोटी या कुछ लाभ मिलेगा, तभी तो वे टैक्सी चला पायेंगे, क्योंकि उनकी जीविका इसी पर आश्रित हैं, लेकिन पुलिस की ज्यादती के कारण टैक्सी चलाना हमारे लिए मुश्किल हो गया है. हम टैक्सी बंद कर अभियान में शामिल होंगे.