कोलकाता: भाजपा ने आज अपने पूर्व सहयोगी जद (यू) को भी निशाना बनाया. पार्टी ने कहा कि उसके पास बिहार पर शासन करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है क्योंकि वह पटना में नरेंद्र मोदी की हुंकार रैली स्थल के निकट उचित सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सके.
भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘जिस व्यक्ति को रैली को संबोधित करना था वह जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा श्रेणी में है और इसके बावजूद वहां समुचित सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई.’’बिहार में ‘पूर्ण खुफिया विफलता’ के लिए खुफिया ब्यूरो और सीआईडी को निशाना बनाते हुए लेखी ने कहा कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को पटना में होना चाहिए था लेकिन उन्होंने रैली के कारण अपनी यात्र रद्द कर दी.
उन्होंने कहा, ‘‘अगर वह (राष्ट्रपति) आते और इस तरह के विस्फोट होते तो क्या होता. जद (यू) को राज्य में शासन करने का कोई अधिकार नहीं है.’’ भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की रैली के पहले गांधी मैदान के निकट छह बम धमाकों में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 66 अन्य घायल हो गए.