21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांतिपूर्ण हुआ रेलवे यूनियन मान्यता चुनाव

कोलकाता /हावड़ा: रेलवे यूनियन मान्यता चुनाव का पहला दिन पूर्ण रूप से शांतिपूर्ण रहा. यूनियनों की एकाध शिकायतों को छोड़ दें तो किसी प्रकार की शिकायत यूनियनों की ओर से भी नहीं हुई. दक्षिण पूर्व रेलवे जोन में पहले दिन मतदान 41 फीसदी रहा. दपूरे मुख्यालय में मतदान 53 फीसदी, आद्रा में 43 फीसदी, चक्रधरपुर […]

कोलकाता /हावड़ा: रेलवे यूनियन मान्यता चुनाव का पहला दिन पूर्ण रूप से शांतिपूर्ण रहा. यूनियनों की एकाध शिकायतों को छोड़ दें तो किसी प्रकार की शिकायत यूनियनों की ओर से भी नहीं हुई. दक्षिण पूर्व रेलवे जोन में पहले दिन मतदान 41 फीसदी रहा.

दपूरे मुख्यालय में मतदान 53 फीसदी, आद्रा में 43 फीसदी, चक्रधरपुर में 36 फीसदी, खड़गपुर में 35 फीसदी, रांची में 37 फीसदी और खड़गपुर वर्कशॉप में 60 फीसदी मतदान हुआ. खड़गपुर वर्कशॉप में मतदान का आखिरी दिन शुक्रवार है, जबकि बाकी स्थानों पर मतदान शनिवार को भी होगा. दपूरे के चीफ पर्सनल ऑफिसर मनोज पांडेय ने बताया कि मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा.

इधर दपूरे मेंस तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अशोक रायचौधरी ने आरोप लगाया कि दपूरे मेंस कांग्रेस की ओर से चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया गया. इसमें गाड़ियों में भर कर मतदाताओं को लाने के अलावा उनके लिए खाने-पीने की व्यवस्था करना शामिल है. इस संबंध में उनकी ओर से शिकायत भी ऑब्जर्वर से दर्ज करायी गयी है. हालांकि मेंस कांग्रेस की ओर से आरोपों को निराधार बताया गया है. उल्लेखनीय है कि दपूरे में मतदाताओं की कुल तादाद 75 हजार 213 है.

गार्डेनरीच मुख्यालय व स्ट्रैंड रोड स्थित कार्यालय मिला कर मतदाताओं की कुल तादाद 7100 है. मतदान के पहले दिन सभी यूनियनों की ओर से अपनी-अपनी जीत की उम्मीद जतायी गयी. दपूरे मेंस कांग्रेस के कोषाध्यक्ष दीपंकर राय का कहना है कि ट्रेंड देख कर वह अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं. इधर मतदान के दौरान दपूरे प्रबंधन द्वारा नियम के अनुसार दीवारों पर लगे पोस्टर हटा दिये गये हैं. चुनाव के दौरान शांति बनाये रखने के लिए पुख्ता बंदोबस्त किये गये हैं.

इधर, पूर्व रेलवे के हावड़ा डिवीजन में भी गुरुवार से शुरू हुआ तीन दिवसीय रेलवे यूनियन का चुनाव शांतिपूर्ण रहा. हावड़ा डिवीजन के अंतर्गत हावड़ा, बंडेल, शेवड़ाफुली, लिलुआ, टिकियापाड़ा, बंडेल, पांडुआ, बर्दवान,अजीमगंज, काटवा सहित कुल 29 पोलिंग बूथों पर रेलवे के मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. वोट के दौरान किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी या हिंसा की स्थिति से निबटने के लिए रेल प्रशासन की ओर से भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी थी. इस बाबत हावड़ा स्टेशन के ओल्ड कंप्लेक्स परिसर के एसएम कार्यालय में तीन और डीआरएम भवन में तीन पोलिंग बूथों की व्यवस्था की गयी है.

गुरुवार सुबह आठ बजे से यहां मतदान प्रक्रिया आरंभ हो गयी, जो देर शाम छह बजे तक चली. प्राप्त जानकारी के अनुसार हावड़ा स्टेशन पर कुछ बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया था. इन केंद्रों पर एहतियात के तौर पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी थी. हालांकि , देर शाम तक हुए चुनाव के दौरान किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी की खबर नहीं मिली. तीन दिवसीय चुनाव प्रक्रिया के तहत शुक्रवार और शनिवार को भी चुनाव होने हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें