कोलकाता. गोरखा जनमुक्ति मोरचा (गोजमुमो) का दामन छोड़ चुके विधायक हरका बहादुर छेत्री की तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज हो गयी हैं.
मंगलवार को विधायक हरका बहादुर छेत्री, तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व मंत्री सुब्रत मुखर्जी के साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने पहुंचे. इस संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वह सीएम से दुर्गापूजा व लक्खी पूजा की शुभकामनाएं देने पहुंचे थे.
उन्होंने मुख्यमंत्री को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी है. दो नवंबर को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उत्तर बंगाल के दौरे पर जा रही हैं, इस समय वह उनके साथ रहेंगे या नहीं, इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का इस बार पहाड़ अर्थात् दार्जिलिंग का दौरा नहीं है. वह नवंबर महीने के मध्य में एक बार फिर उत्तर बंगाल के दौरे पर दार्जिलिंग आयेंगे, इस समय वह संभवत: वहां उनके स्वागत में रहेंगे. तृणमूल कांग्रेस में शामिल हाेने के संबंध में उन्होंने फिलहाल कुछ भी नहीं कहा.