18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारानगर में डेंगू से दो महिलाओं की मौत

कोलकाता: बारानगर नगरपालिका में पिछले 24 घंटे में डेंगू पीड़ित दाे महिलाओं की मौत हो गयी. मृतकों के नाम अर्पिता चक्रवर्ती (29) और नमिता सामंत (35) बताये गये हैं. इनमें अर्पिता 19 नंबर वार्ड के डनलप नोआपाड़ा बाजार जबकि नमिता सामंत 17 नंबर वार्ड के शीतला माता लेन की रहनेवाली थी. बताया जाता है कि […]

कोलकाता: बारानगर नगरपालिका में पिछले 24 घंटे में डेंगू पीड़ित दाे महिलाओं की मौत हो गयी. मृतकों के नाम अर्पिता चक्रवर्ती (29) और नमिता सामंत (35) बताये गये हैं. इनमें अर्पिता 19 नंबर वार्ड के डनलप नोआपाड़ा बाजार जबकि नमिता सामंत 17 नंबर वार्ड के शीतला माता लेन की रहनेवाली थी.

बताया जाता है कि तेज बुखार से पीड़ित अर्पिता को दो दिन पहले इलाज के लिए बेलघरिया के खुदीराम नर्सिंग होम जबकि नमिता को जेनिथ नर्सिंग होम में भरती किया गया था. दोनों के रक्त के नूमने में डेंगू के जीवाणु पाये गये थे. बारानगर नगरपालिका इलाके में एक के बाद एक तीन लोगों की मौत से इलाके में हड़कप मच गया है. इसके पहले भी 19 नंबर वार्ड के मन्नापाड़ा में एक व्यक्ति की डेंगू से मौत हो गयी थी. बताया जाता है कि बारानगर में 200 ज्यादा लोग डेंगू से पीड़ित हैं, इनमें कई पीड़ितों को इलाज के लिए बारानगर स्टेट जनरल अस्पताल, कमरहट्टी, आरजीकर अस्पताल सहित कई निजी अस्पतालों में भरती कराया गया है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि बारानगर नगरपालिका की लापरवाही की वजह से अंचल में डेंगू महामारी की तरह फैल रहा है. नगरपालिका डेंगू की रोकथाम के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है.

क्या कहतें हैं पार्षद व पालिका के चेयरपर्सन: बारानगर नगरपालिका की चेयरपर्सन अपर्णा मौलिक ने बताया कि समय पर डेंगू का रक्त परीक्षण नहीं होने की वजह से दोनों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि दाेनों की स्थिति गंभीर होने के बाद काफी विलंब से उन्हें अस्पताल में भरती कराया गया था. उनकी मौत के बाद उन्हें जानकारी मिली. उन्होंने स्वीकार किया कि डेंगू के महंगे रक्त परीक्षण में किसी प्रकार की रियायत पालिका की ओर से नहीं दी जा रही है.

दूसरी ओर, 19 नंबर वार्ड के स्थानीय पार्षद अर्चना कुंडू ने बताया कि उन्हें सोमवार सुबह ही अर्पिता की मौत की जानकारी मिली. उन्होंने बताया कि मृतका के परिवार ने उन्हें इसके पहले उसके डेंगू से पीड़ित होने की जानकारी नहीं दी थी. उन्होंने माना कि उनके वार्ड में काफी लोग तेज बुखार व डेंगू से पीड़ित हैं, कई का अस्पताल में इलाज चल रहा है और बुखार से पीड़ित होने के बावजूद उनका परीक्षण समय पर करवाने में लापरवाही बरत रहे हैं, जिसकी वजह से उनकी स्थिति बिगड़ रही हैं. उन्होंने बताया कि नगरपालिका की ओर से वार्ड में डेंगू के मच्छरों को मारने के लिए ब्लिचिंग पावडर और मच्छर मारने का तेल स्प्रे किया जा रहा है. वहीं 17 नंबर वार्ड के पार्षद अंजन पाल ने बताया कि नमिता की स्थिति काफी खराब होने के बाद उसे रविवार को अस्पताल में भरती कराया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें