श्कोलकाता: रमिक असंतोष के कारण सोमवार को उत्तर 24 परगना के श्यामनगर स्थित वेवर्ली जूट मिल और टीटागढ़ के क्रिसेंट प्राइवेट लिमिटेड जूट कारखाने पर ताला लग गया. इससे करीब 3500 श्रमिक बेरोजगार हो गये हैं. वेवर्ली मिल में काम करने वाले श्रमिकों का आरोप है कि पूजा की बंदी के दौरान प्रबंधन ने नयी मशीनें लगायी हैं. नयी मशीन पर श्रमिकों को काम करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.
सोमवार की सुबह जब श्रमिक काम पर गये तो देखा कि मिल में कुछ नयी मशीनें लग गयी हैं. नयी मशीनों पर काम करने से इनकार करने पर प्रबंधन श्रमिकों पर दबाव डाल रहा था. इससे नाराज होकर श्रमिक काम छोड़ कर बाहर निकल गये. प्रबंधन ने मामले को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी. इसके बाद गेट पर अस्थाई तौर पर मिल बंद होने का नोटिस लगा दिया गया. मिल प्रबंधन की ओर से श्रम पदाधिकारी ए पांडे ने बताया कि मिल में कोई नयी मशीन नहीं लगायी गयी है. जो मशीनें हैं उस पर पहले से ही काम हो रहा है. प्रबंधन श्रमिकों से किसी बकाये या किसी अन्य परेशानी पर भी बात करने के लिए तैयार है. प्रबंधन हर हाल में मिल चलाना चाहता है.
दूसरी ओर, सोमवार को ही टीटागढ़ स्थित क्रिसेंट जूट कारखाने में भी श्रमिक असंतोष के कारण प्रबंधन ने नोटिस लगा कर अस्थाई तौर पर बंद कर दिया. इस कारखाने में लगभग दो सौ श्रमिक काम करते हैं. आइएनटीटीयूसी के नेता अश्वनी शुक्ला ने बताया कि प्रबंधन का आरोप है कि यहां काम करने वाले कुछ श्रमिकों के व्यवहार के कारण मिल में काफी गड़बड़ियां हो रही हैं. इसकी वजह से उत्पादन पर असर हो रहा है. कारखाने को अस्थाई तौर पर बंद किया गया है.