Advertisement
दुर्गापूजा के दौरान छह ने की खुदकुशी
कोलकाता : दुर्गापूजा के दौरान महानगर में अलग-अलग जगहों पर आत्महत्या की कई घटनाएं घटीं. कसबा थाना अंतर्गत न्यू बालीगंज रोड स्थित एक फ्लैट में संदिग्ध अवस्था में एक दंपती को बरामद किया गया. दोनों को एमआर बांगुड़ अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उनके मृत होने की पुष्टि की. मृतक की शिनाख्त समीर रंजन […]
कोलकाता : दुर्गापूजा के दौरान महानगर में अलग-अलग जगहों पर आत्महत्या की कई घटनाएं घटीं. कसबा थाना अंतर्गत न्यू बालीगंज रोड स्थित एक फ्लैट में संदिग्ध अवस्था में एक दंपती को बरामद किया गया. दोनों को एमआर बांगुड़ अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उनके मृत होने की पुष्टि की. मृतक की शिनाख्त समीर रंजन चक्रवर्ती (57) और देबजानी चक्रवर्ती (52) के रूप में हुई. घटनास्थल से नींद की गोलियों की खाली बोतल बरामद की गयी.
सूत्रों के अनुसार समीर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता था. उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी. वहीं बुधवार को मां-बेटी का फंदे पर लटके हालत में शव बरामद किये गये थे. घटना नदियाल थाना अंतर्गत डीएके रोड स्थित मकान की है. मृतकों की शिनाख्त एम कौर (40) और समरजीत कौर (19) के रूप में हुई है. घटनास्थल से किसी भी प्रकार का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ था.
बुधवार को ही बेहला थाना इलाके में एक रिक्शा चालक की अस्वाभाविक मौत की घटना घटी थी. स्थानीय लोगों ने पुलिस को उक्त चालक के फंदे पर लटके हुए पाये जाने की सूचना दी. विद्यासागर अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसके मृत होने की पुष्टि की. मृतक की शिनाख्त निमाई के रूप में हुई. शनिवार की सुबह बनकारी स्ट्रीट स्थित मकान से फंदे से लटका एक व्यक्ति िमला. पुलिस उसे स्थानीय अस्पताल ले गयी, जहां उसे मृत करार दिया गया. उसकी शिनाख्त टी चटर्जी (37) के रूप में हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement