29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीवीसी के कारण बढ़ी राज्य में महंगाई : मंत्री

कोलकाता: राज्य सरकार के विभिन्न मंत्रियों ने दामोदर घाटी निगम पर यहां बाढ़ की स्थिति पैदा करने का आरोप लगाया था. अब राज्य के कृषि विपणन मंत्री ने यहां साग-सब्जियों की बढ़ती कीमत के लिए भी डीवीसी को ही जिम्मेदार ठहराया है. बुधवार को राइटर्स बिल्डिंग में संवाददाताओं से कृषि विपणन मंत्री अरूप राय ने […]

कोलकाता: राज्य सरकार के विभिन्न मंत्रियों ने दामोदर घाटी निगम पर यहां बाढ़ की स्थिति पैदा करने का आरोप लगाया था. अब राज्य के कृषि विपणन मंत्री ने यहां साग-सब्जियों की बढ़ती कीमत के लिए भी डीवीसी को ही जिम्मेदार ठहराया है.

बुधवार को राइटर्स बिल्डिंग में संवाददाताओं से कृषि विपणन मंत्री अरूप राय ने कहा कि डीवीसी द्वारा छोड़े गये पानी से राज्य के विभिन्न जिलों की सब्जियों को काफी नुकसान हुआ है. इससे यहां सब्जियों की कीमत लगातार बढ़ रही है. हालांकि महंगाई को कम करने के लिए सरकार हर संभव कदम उठा रही है, लेकिन मांग की अपेक्षा सब्जियों की आपूर्ति काफी कम है. इसलिए महंगाई को नियंत्रित कर पाना संभव नहीं हो पा रहा.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सब्जी के थोक विक्रेताओं के साथ ही खुदरा विक्रेताओं से सब्जियों की कीमत कम रखने की अपील की है. मुख्यमंत्री ने आग्रह किया है कि वह मुनाफे की माजिर्न को थोड़ा कम करें, जिससे लोगों पर महंगाई की बोझ ज्यादा न पड़े. वहीं, प्याज की कीमत के संबंध में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को देशवासियों के बजाय विदेशियों की काफी चिंता है. इसलिए प्याज का विदेश में निर्यात हो रहा है. बंगाल में प्याज की खेती नहीं होती है, इसलिए प्याज के लिए अन्य राज्यों पर निर्भर रहना पड़ता है. पर्याप्त मात्र में प्याज नहीं मिलने के कारण इसकी कीमत कम नहीं हो रही है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि नवंबर में प्याज की कीमत कम होने की संभावना है. हालांकि इससे पहले मुख्यमंत्री 30 अक्तूबर को महंगाई को नियंत्रित करने के लिए बनी टास्क फोर्स के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें