18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापूजा के दौरान ड्यूटी पर रहेंगे 10 हजार कर्मचारी : सीइएससी

कोलकाता. आरपी- संजीव गोयनका ग्रुप की बिजली उत्पादन व वितरण करनेवाली कंपनी सीईएससी लिमिटेड ने पूजा के दौरान बिजली आपूर्ति के लिए विशेष व्यवस्था की है. पूजा के दौरान सीईएससी के 10 हजार कर्मचारी 24 घंटे ड्यूटी पर रहेंगे. यह जानकारी कंपनी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गयी है. बताया […]

कोलकाता. आरपी- संजीव गोयनका ग्रुप की बिजली उत्पादन व वितरण करनेवाली कंपनी सीईएससी लिमिटेड ने पूजा के दौरान बिजली आपूर्ति के लिए विशेष व्यवस्था की है. पूजा के दौरान सीईएससी के 10 हजार कर्मचारी 24 घंटे ड्यूटी पर रहेंगे. यह जानकारी कंपनी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गयी है.

बताया गया है कि सोमवार तक 3823 पूजा कमेटियों ने अस्थायी रूप से बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया था, जबकि पिछले वर्ष कंपनी को 3715 आवेदन मिले थे. शनिवार को सीईएससी क्षेत्र में बिजली की मांग बढ़ कर 1726 मेगावाट हो गयी थी, जो रविवार को कम होकर 1532 मेगावाट हो गयी. सीईएससी के चार पावर जेनरेटर स्टेशन बजबज, टीटागढ़, सदर्न व हल्दिया की बिजली उत्पादन क्षमता 1725 मेगावाट है.

इसके साथ ही सीईएससी के प्रतिनिधि विभिन्न पूजा पंडालों के संपर्क में हैं. इसके साथ ही कंपनी के 170 मोबाइल वैन रास्ते पर हैं, ताकि कहीं भी बिजली आपूर्ति बाधित होने पर उसे तुरंत ठीक किया जा सके. कंट्रोल रूम में सीईएससी के वरिष्ठ अधिकारी ड्यूटी पर हैं, जो हमेशा पुलिस, दमकल व अन्य अथॉरिटी से लगातार संपर्क में हैं. सीईएससी के प्रवक्ता ने अपने सभी उपभोक्ताओं व उनके परिवार को शुभकामनाएं दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें