कोलकाता: महानगर में इस दिवाली भी 90 डेसिबल से ज्यादा ध्वनि वाला पटाखा फोड़ने पर पाबंदी लगा दी गयी है. संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) राजीव मिश्र ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट की अंतिम निर्देश की प्रति मिलने के बाद से महानगर में इसके लिए धर पकड़ अभियान शुरू कर दिया गया है.
लालबाजार में कोलकाता पुलिस के साथ बाजी बाजार, दमकल और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्यों के साथ बैठक की. इसके बाद निर्णय पर फैसला लिया गया.
महानगर के चार जगह शहीद मीनार मैदान, यादवपुर के किशोर भारती स्टेडियम, बरीषा हाइ स्कूल ग्राउंड के अलावा उत्तर कोलकाता में टाला सर्कस मैदान में बाजी बाजार 28 अक्तूबर से तीन नवंबर तक लगेगा. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा पास किये गये पटाखे को तारातल्ला में नेचर पार्क में 25 अक्तूबर को परीक्षण किया जायेगा. इसके बाद शहीद मीनार मैदान में लगे बाजी बाजार का दौरा पुलिस आयुक्त 26 अक्तूबर को करेंगे.