हावड़ा: छापा मारने पहुंची पुलिस पर अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस को भी फायरिंग करनी पड़ी. पुलिस व डकैतों के बीच हुई मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी गंगा महतो (32) की मौत हो गयी. घटना शनिवार देर रात दो बजे बेलूड़ थाना अंतर्गत भोट बगान इलाके की है.
पुलिस के मुताबिक, गंगा पर डकैती, रंगदारी के अलावा कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस उसे कई दिनों से तलाश रही थी. घटनास्थल से पुलिस को कारतूस के खोखे मिले हैं.
क्या है घटना
गंगा महतो का मालीपांचघड़ा थाना में चार व बाली थाना में दो आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं. कुछ दिनों से वह जय बीवी रोड स्थित कई कारखानों के मालिकोें से रंगदारी की मांग कर रहा था. कारखाना मालिकों ने इसकी खबर पुलिस को दी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार रात गंगा महतो व उसके साथी कारखानों में डकैती को अंजाम देने के लिए भोट बागान के एक सुनसान इलाके में जुटे थे. ये सभी पूरी तरह हथियारों से लैस थे. इसकी सूचना पुलिस को मिली. पुलिस का अारटी वैन छापा मारने के लिए भोट बागान पहुंचा. पुलिस के वैन को देखते हुए गंगा महतो व उसके साथियों ने धारदार हथियारों से पुलिस पर हमला कर दिया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस भी वैन से बाहर निकली. वैन से बाहर निकलते ही डकैतों ने फायरिंग शुरू कर दी. आत्मरक्षा के लिए पुलिस कांस्टेबल ने भी गोली चला दी. इस क्रम में एक गोली गंगा महतो की पीठ पर लग गयी. गोली लगते ही उसके सभी साथी वहां से भाग निकले. गंगा को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है.
उधर, डीसी भास्कर मुखर्जी का कहना है िक पुिलस की गोली से अपराधी की मौत हुई है. गोली सीने में लगी थी. मृतक का आपरािधक िरकॉर्ड रहा है. पुिलस पर पहले हमला िकया गया था.