कोलकाता. दुर्गापूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोलकाता पुलिस किसी भी प्रकार की कमी नहीं रखना चाहती है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार पूजा के दौरान 15 हजार पुलिस कर्मियों की तैनाती रहेगी.
महानगर के विभिन्न इलाकों में करीब 46 वाच टॉवरों से नजरदारी की जायेगी, जबकि 67 आरएफएस, 25 एचआरएफएस की व्यवस्था रहेगी. निगरानी के लिए महानगर में करीब 700 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.
चतुर्थी तक 70 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जायेंगे. छह रेडियो असिस्टेंट वैन महानगर के विभिन्न इलाकों में रहेंगे जबकि 17 क्यूआरटी और 13 एंबुलेंस व 14 ट्रोमा केयर वैन की व्यवस्था रहेगी. चार हजार होमगार्ड और करीब दो हजार वोलेंटियर की तैनाती रहेगी. कोलकाता पुलिस के आठों डिवीजनों में हेल्प लाइन नंबर भी जारी किये गये हैं.